Loading election data...

अमेरिका को सुधार की पहल के लिए मोदी की प्रशंसा करनी चाहिए : बेरा

वाशिंगटन : प्रभावशाली अमेरिकी सांसद अमि बेरा को लगता है कि भारत में कारोबार का माहौल सुधारने और निवेश आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो सुधारवादी पहल की हैं उसके लिए अमेरिका को उनकी प्रशंसा करनी चाहिए. बेरा ने कहा, ‘बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढाना सकारात्मक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 26, 2015 3:02 PM

वाशिंगटन : प्रभावशाली अमेरिकी सांसद अमि बेरा को लगता है कि भारत में कारोबार का माहौल सुधारने और निवेश आकर्षित करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार ने जो सुधारवादी पहल की हैं उसके लिए अमेरिका को उनकी प्रशंसा करनी चाहिए. बेरा ने कहा, ‘बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की सीमा बढाना सकारात्मक कदम है.

उन्‍होंने कहा कि आपको पता है कि इसके बारे में हमने लंबे समय तक बातचीत की है और मुझे लगता है कि हमें यह कदम उठाने के लिए मोदी सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए जिससे निश्चित तौर पर निवेश प्रवाह में मदद मिलेगी.’

उन्होंने अमेरिकी संसद की एक समिति के सामने कहा, ‘मुझे लगता है कि भारत में भूमि अधिग्रहण विधेयक जैसा मुद्दे से निपटना सकारात्मक कदम है. यह आसान कदम नहीं है. लेकिन सकरात्मक कदम है. इसलिए मुझे लगता है कि हमें इसके लिए मोदी सरकार की प्रशंसा करनी चाहिए.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version