13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्स में गिरावट पर लगा विराम, लेकिन उतार-चढाव जारी

मुंबई :भू-राजनीतिक तनाव जारी रहने के बीच उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1.06 अंक की बढत के साथ 27,4458.64 अंक पर बंद हुआ. तकनीकी रूप से सात दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया. हालांकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.75 अंक […]

मुंबई :भू-राजनीतिक तनाव जारी रहने के बीच उतार-चढाव भरे कारोबार में बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स लगभग कल के स्तर पर बंद हुआ. सेंसेक्स 1.06 अंक की बढत के साथ 27,4458.64 अंक पर बंद हुआ. तकनीकी रूप से सात दिन से जारी गिरावट पर विराम लग गया. हालांकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 0.75 अंक की गिरावट के साथ 8,341.40 अंक पर बंद हुआ. यह लगातार तीसरा सप्ताह है जब दोनों बाजारों में गिरावट देखी गयी.

डेरिवेटिव्स खंड में अप्रैल के लिये नई श्रृंखला शुरू होने के साथ तीस शेयरों वाला संसेक्स बढत के साथ खुला. हालांकि बाद में पश्चिम एशिया में तनाव बढने की चिंता से पूंजी बाहर निकलने तथा मुनाफावसूली से इसमें गिरावट आयी. हालांकि, अंत में यह 1.06 अंक या 0.10 प्रतिशत की तेजी के साथ 27,458.64 अंक पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान यह 27,694.41 तथा 27,248.45 अंक तक गया. पिछले सात कारोबारी सत्रों में सेंसेक्स में 1,278.80 अंक की गिरावट आयी.

कल सेंसेक्स में 654.65 अंक की गिरावट आयी थी. कारोबारियों के अनुसार नये मासिक अनुबंध के पहले दिन आईटी, धातु, बैंकिंग, वाहन तथा पूंजीगत वस्तुओं के शेयरों में लिवाली देखी गयी. इससे सेंसेक्स सकारात्मक दायरे में बंद हुआ. लाभ में रहने वाले शेयरों में हिंडाल्को (2.97), इंफोसिस (2.68 प्रतिशत), भारतीय स्टेट बैंक (2.59 प्रतिशत), एल एंड टी (2.50 प्रतिशत), आईसीआईसीआई बैंक (2.23 प्रतिशत), टाटा मोटर्स (1.82 प्रतिशत), एनटीपीसी (1.29 प्रतिशत) तथा मारुति सुजुकी (1.29 प्रतिशत) शामिल हैं. वहीं दूसरी तरफ भारती एयरटेल को सर्वाधिक 5.64 प्रतिशत का नुकसान हुआ.

मिडकैप में 65 अंक और स्‍मॉलकैप में 82 अंकों की बढ़त देखी जा रही है. गौरतलब है कि कल शुक्रवार को बाजार में तीन माह की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गयी थी. सेंसेक्‍स 650 अंक लुढ़‍क गया था. विशेषज्ञों के अनुसार पश्चिम एशिया में तनाव बढने से शेयर बाजार में बिकवाली का दौर चल पडा जिससे बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 650 अंक टूट गया.

सउदी अरब द्वारा यमन में हूती विद्रोहियों के खिलाफ हवाई हमला किये जाने से दुनियाभर के बाजारों में बिकवाली का दौर चल पडा. पश्चिमी एशिया में अचानक बढे इस तनाव से कच्चे तेल के दाम पांच प्रतिशत बढ गये. भारतीय शेयर बाजार और रुपये पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पडा.

मुंबई शेयर बाजार का बीएसई-30 सेंसेक्स कारोबार के दौरान पूरे दिन बिकवाली दबाव में रहा कारोबार के आखिरी घंटे में इसमें ज्यादा जोर रहा. अंत में दिन की समाप्ति पर यह 654.25 अंक यानी 2.33 प्रतिशत गिरकर 27,457.58 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स में यह 14 जनवरी के बाद उसका सबसे न्यूनतम स्तर है. पिछले सात दिनों में सेंसेक्स कुल 1,278.80 अंक गिर चुका है. सूचकांक में आज आयी गिरावट 6 जनवरी के बाद एक दिन की सबसे बडी गिरावट रही है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें