नयी दिल्ली : दूरसंचार सेवा प्रदाता रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकाम) ने आज कहा कि हाल में हुई स्पेक्ट्रम नीलामी में कंपनी को स्पेक्ट्रम मिलने से अब वह पूरे देश में 4जी सेवा देने की क्षमता हासिल कर ली है. कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा, ‘800-850 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम के साथ आरकॉम 4जी सेवा उपलब्ध कराने वाली देश की पहली एवं एकमात्र कंपनी बन गयी है.
सभी सर्किलों में आरकॉम का संचालन अब भविष्य के अनुरुप उन्नत एलटीई प्रौद्योगिकी पर आधारित सबसे बेहतर सेवाएं प्रदान करने वाला है.’ कंपनी को यह स्पेक्ट्रम 4,299 करोड रुपये में हासिल हुआ है, और इसके लिए कंपनी को 1,106 करोड रुपये का शुरुआती भुगतान करना है.
कंपनी को 11 सेवा क्षेत्रों में 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम मिला है,लेकिन कंपनी अपने सात सर्किलों में से पांच में 900 मेगाहर्ट्ज वाले स्पेक्ट्रम को नहीं बचा पाई जो कि 2015-16 में समाप्त हो रहा है.
आरकाम ने हिमाचल एवं मध्य प्रदेश में 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम को बरकरार रखा है. जबकि असम, पूर्वोत्तर क्षेत्र, ओडिशा और पश्चिम बंगाल के लिये उसे 800 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम की नयी प्राप्ति हुई है. इन सर्किलों में उसके पास 900 मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम था जो उसने खोया है. कंपनी के पास बिहार में 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में पांच मेगाहर्ट्ज स्पेक्ट्रम हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.