डीडीए पर 20,000 करोड रुपये से अधिक का बकाया : डीयूएसआईबी

नयी दिल्ली : धन की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली सरकार के निकाय डीयूएसआईबी ने दावा किया है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर उसका 20,000 करोड रुपये से अधिक का बकाया है, जबकि अन्य एजेंसियों को भी डीयूएसआईबी के बकाए का भुगतान करना है. अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 27, 2015 4:09 PM

नयी दिल्ली : धन की किल्लत से जूझ रहे दिल्ली सरकार के निकाय डीयूएसआईबी ने दावा किया है कि दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) पर उसका 20,000 करोड रुपये से अधिक का बकाया है, जबकि अन्य एजेंसियों को भी डीयूएसआईबी के बकाए का भुगतान करना है. अपनी वार्षिक रिपोर्ट में दिल्ली अर्बन शेल्टर इंप्रूवमेंट बोर्ड (डीयूएसआईबी) ने दावा किया कि विभिन्न सरकारी एजेंसियों पर उसकी जमीन का इस्तेमाल करने के लिए कुल 22,670 करोड रुपये बकाया है.

बोर्ड दिल्ली सरकार के अधीन काम करता है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि केंद्र के अधीन परिचालन करने वाले डीडीए पर डीयूएसआईबी का 20,247 करोड रुपये बकाया है जिसमें ब्याज शामिल नहीं है. डीडीए ने डीयूएसआईबी की 807.857 एकड जमीन का इस्तेमाल किया. अन्य चूककर्ताओं में डीएमआरसी पर 399.95 करोड रुपये, दिल्ली वक्फ बोर्ड पर 86 लाख रुपये, जेएनएनयूआरएम पर 2,031 करोड रुपये बकाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version