छोटे शहरों एवं कस्बों में एफएम रेडियो स्टेशन ले जाने की योजना

मुंबई : सरकार ने छोटे शहरों एवं कस्बों तक एमएफ रेडियो की सेवाएं पहुंचाने की योजना बनायी है जिसके लिए वह अगले दो साल में इस तरह के स्थानों पर सैकडों रेडियो स्टेशन खोलेगी. सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड ने यहां यह जानकारी दी. फिक्की-फ्रेम्स 2015 के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 3:24 PM

मुंबई : सरकार ने छोटे शहरों एवं कस्बों तक एमएफ रेडियो की सेवाएं पहुंचाने की योजना बनायी है जिसके लिए वह अगले दो साल में इस तरह के स्थानों पर सैकडों रेडियो स्टेशन खोलेगी. सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री राज्यवर्धन राठौड ने यहां यह जानकारी दी. फिक्की-फ्रेम्स 2015 के पूर्ण सत्र को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ‘हम शुरुआत में 315 शहरों के साथ तीसरे चरण की नीलामी शुरू करने वाले हैं, लेकिन हम कई और जगहों पर जाएंगे. शायद दो साल में करीब 900 शहरों में विभिन्न एमएफ रेडियो स्टेशन खुल सकते हैं.’

उन्होंने कहा, ‘मंत्रालय सरकार की मीडिया इकाइयों में सुधार लाने के लिए कडी मेहनत कर रहा है. खुद प्रधानमंत्री रेडियो को लोकप्रिय बनाने में समर्थन रहे हैं.’ वर्तमान में, मंत्रालय जस्टिस मुद्गल समिति की सिफारिशों के आलोक में सिनेमाटोग्राफ कानून की समीक्षा कर रहा है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version