हिन्दुस्तान कोका-कोला ने बढाया वाटरशेड मिशन में मदद का हाथ

बैतूल (मध्‍य प्रदेश) : जिले के आदिवासी बहुल विकास ब्लॉक चिचोली और शाहपुर के 38 गांवों में एकीकृत वाटरशेड निर्माण परियोजना के लिए हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवॅरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट से मिलकर संबंधित ग्राम पंचायतों के साथ मदद का हाथ बढाया है. हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्रायवेट लिमिटेड की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 3:28 PM

बैतूल (मध्‍य प्रदेश) : जिले के आदिवासी बहुल विकास ब्लॉक चिचोली और शाहपुर के 38 गांवों में एकीकृत वाटरशेड निर्माण परियोजना के लिए हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवॅरेजेस प्राइवेट लिमिटेड ने गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट से मिलकर संबंधित ग्राम पंचायतों के साथ मदद का हाथ बढाया है.

हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस प्रायवेट लिमिटेड की एक विज्ञप्ति में कंपनी के एसोसिएट उपाध्यक्ष-पीएसी कल्याण रंजन के हवाले से आज यह जानकारी देते हुए बताया गया है कि यह परियोजना पांच साल में पूरी होगी तथा इससे लगभग 5200 परिवार लाभान्वित होंगे. ‘विश्व जल दिवस’ के अवसर पर आज शाहपुर विकास ब्लॉक के चूना हुजूरी गांव में एक भव्य समारोह में इस काम की शुरुआत की गयी,

जिसमें ग्राम पंचायतों के निर्वाचित प्रतिनिधि, जिला प्रशासन के अधिकारी, हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस के अधिकारी एवं एनजीओ के प्रतिनिधियों सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे. विज्ञप्ति में कहा गया है, ‘यह देश में अब तक की सबसे बडी वाटरशेड परियोजना है, जिसके लिए हमारी कंपनी ने मदद का हाथ बढाया है.

हम जलसंसाधन प्रबंधन के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्घ हैं और लोगों को जल की उपलब्धता सुनिश्चित कराने की दिशा में काम करने वालों के साथ सहयोग करने के लिए उत्सुक हैं.’ एक्शन फॉर सोशल एडवांसमेंट के निदेशक आशीष मंडल ने कहा, ‘हम इस क्षेत्र में कार्य करते रहे हैं और हिन्दुस्तान कोका-कोला बेवरेजेस द्वारा इस परियोजना के लिए सहयोग करने पर अत्यंत प्रसन्न हैं. हम कंपनी को विश्वास दिलाना चाहते हैं कि उनका यह सहयोग इन 38 गांवों के लोगों की सामाजिक-आर्थिक स्थिति बेहतर बनाने में एक बडी भूमिका अदा करेगा.’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version