याहू और माइक्रोसॉफ्ट के बीच सर्च डील 30 दिनों के लिए बढ़ी

इंटरनेट कंपनी याहू अमेरिकी माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी साझेदरी को बढ़ाने पर विचार कर रहा है. याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए 10 साल पुरानी अपनी सर्च डील की साझेदारी को बढाने पर सहमति बना रही है. याहू और माइक्रोसॉफ्ट के बीच हुई यह डील 2010 में हुई थी. इसमें दोनों कंपनियों के बीच 10 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 28, 2015 4:30 PM
इंटरनेट कंपनी याहू अमेरिकी माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी साझेदरी को बढ़ाने पर विचार कर रहा है. याहू और माइक्रोसॉफ्ट ने इसके लिए 10 साल पुरानी अपनी सर्च डील की साझेदारी को बढाने पर सहमति बना रही है.
याहू और माइक्रोसॉफ्ट के बीच हुई यह डील 2010 में हुई थी. इसमें दोनों कंपनियों के बीच 10 साल की सर्च पार्टनरशिप की गयी थी. सौदे की शर्तों के तहत पांच सालों में दोनों कंपनियों को पूरी तरह से से व्यवस्था को समाप्त करने की अनुमति भी दी गयी थी. जिसके तहत दोनों कंपनियों को 23 फरवरी से निम्न परिवर्तन करने की लिए 30 दिनों का वक्‍त दिया गया है.
यूएस सिक्‍यूरिटी एंड एक्‍सचेंज कमिशन के अनुसार याहू और माइक्रोसॉफ्ट दानों कंपनियों ने इस समझौते को 60 दिनों तक बढ़ाने पर सहमति जता चुके हैं. यह समझौता माइक्रोसाफ्ट के पूर्व सीईओ स्‍टीव बाल्‍मर और याहू के पूर्व सीईओ कार्लो बार्ज के बीच किया गया था.
याहू ने अपने बयानमें क‍हा कि ‘हम माइक्रोसॉफ्ट के साथ अपनी इस साझेदारी का सम्‍मान करते हैं और भविष्‍य मेंसाथ करने की योजना पर विचार कर रहे हैं.’ जबकि माइक्रोसॉफ्ट ने इस मुद्दे पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version