15.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

2जी मामला: रिलायंस एडीएजी में कोई भूमिका नहीं :टीना

नयी दिल्ली: प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी आज 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोजन गवाह के तौर पर पेश हुईं और उन्होंने विशेष अदालत को बताया कि रिलायंस एडीएजी के मामलों में उनकी ‘‘कोई भूमिका’’ नहीं है.रिलायंस एडीएजी अध्यक्ष एवं टीना के पति अनिल अंबानी कल सीबीआई गवाह के तौर पर अदालत में […]

नयी दिल्ली: प्रमुख उद्योगपति अनिल अंबानी की पत्नी टीना अंबानी आज 2जी स्पेक्ट्रम मामले में अभियोजन गवाह के तौर पर पेश हुईं और उन्होंने विशेष अदालत को बताया कि रिलायंस एडीएजी के मामलों में उनकी ‘‘कोई भूमिका’’ नहीं है.रिलायंस एडीएजी अध्यक्ष एवं टीना के पति अनिल अंबानी कल सीबीआई गवाह के तौर पर अदालत में पेश हुए थे. टीना ने अदालत को बताया कि वह रिलायंस एडीएजी की किसी भी कंपनी से कभी नहीं जुड़ीं.

विशेष सीबीआई न्यायाधीश ओ पी सैनी से उन्होंने कहा, ‘‘मेरी रिलायंस एडीएजी में कोई भूमिका नहीं है क्योंकि मैं एक गृहणी हूं और एक अस्पताल चलाती हूं..मैं रिलायंस एडीएजी की किसी भी कंपनी से कभी भी जुड़ी नहीं रही.’’ 55 वर्षीय टीमा अंबानी को उन विभिन्न कंपनियों के दस्तावेज दिखाये गए जिनके बारे में कहा जाता है कि वे रिलायंस एडीएजी से संबंधित हैं. उन कंपनियों में जेब्रा कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड, स्वान कंसलटेंट प्राइवेट लिमिटेड भी शामिल हैं.

उन्होंने कहा कि उन्हें इन कंपनियों के बारे में ‘‘कोई जानकारी’’ नहीं है. सीबीआई अभियोजक के के गोयल द्वारा पूछताछ के दौरान टीना अंबानी को मामले से संबंधित कई दस्तावेज दिखाये गए और उन्होंने उन पर अपने हस्ताक्षर की पहचान की.

टीना अंबानी को जब अनिल अंबानी के हस्ताक्षर की पहचान करने को कहा गया तो बचाव पक्ष के वकील ने इस पर यह कहते हुए आपत्ति जतायी कि रिलायंस एडीएजी अध्यक्ष ने अपने हस्ताक्षर पहले ही पहचान लिये हैं तो फिर उन्हें :टीना: पहचानने के लिए क्यों कहा जा रहा है.

वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे ने कहा कि ऐसा लगता है कि सीबीआई अनिल अंबानी के हस्ताक्षर पर ‘‘संदेह’’ कर रही है.साल्वे ने कहा, ‘‘वे किसी गवाह को लाते हैं और उसकी स्मृति पर विश्वास नहीं करते. ये क्या है?’’ उन्होंने कहा, ‘‘यदि वह पेश हुए हैं और अपने हस्ताक्षर की पहचान की है तो वे उनके हस्ताक्षरों को उन्हें(टीना)क्यों दिखा रहे हैं. क्या वे उनके (अनिल अंबानी) के हस्ताक्षर पर संदेह कर रहे हैं?’’ इस पर न्यायाधीश साल्वे ने कहा, ‘‘मैं आपसे सहमत हूं.’’

कल अनिल अंबानी मामले में सीबीआई के गवाह के तौर पर पेश हुए थे जिसके दौरान वह जांच के दौरान दिये एक बयान से मुकर गए और सीबीआई के मामले का ‘‘समर्थन नहीं किया.’’ अनिल अंबानी ने अपनी चार घंटे की पेशी के दौरान इससे इनकार किया कि स्वान टेलीकॉम उनके समूह आरएडीएजीके लिए कीमती रेडियोवेव्स प्राप्त करने के लिए एक मुखौटा कंपनी हैचूंकि अनिल अंबानी ने सीबीआई के मामले का समर्थन नहीं किया इसलिए टीना अंबानी को अभियोजन गवाह के तौर पर नहीं छोड़ने का निर्णय किया. जांच एजेन्सी का कहना था कि ‘‘उन्होंने अभियोजन के मामले का समर्थन नहीं किया’’ इसलिए उनका (टीना अंबानी) का गवाह के तौर पर पेशी जरुरी हो गई है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें