सेंसेक्स 206 अंक चढ़ा
मुंबई: रिफाइनरी, बैंकिंग तथा वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज और 206 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ.बाजार में कल भी जोरदार सुधार हुआ था.सेंसेक्स शेयरों में भेल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी लि., कोल इंडिया, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, […]
मुंबई: रिफाइनरी, बैंकिंग तथा वाहन कंपनियों के शेयरों की लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज और 206 अंक से अधिक की बढ़त के साथ बंद हुआ.बाजार में कल भी जोरदार सुधार हुआ था.सेंसेक्स शेयरों में भेल, टाटा मोटर्स, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक, एचडीएफसी लि., कोल इंडिया, जिंदल स्टील, टाटा स्टील, स्टरलाइट इंडस्टरीज, मारति सुजुकी, महिंद्रा एंड महिंद्रा तथा सन फार्मा शामिल हैं.
तीस प्रमुख शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 206.50 अंक या 1.13 प्रतिशत की तेजी के साथ 18,519.44 अंक पर बंद हुआ. इस तेजी के साथ सेंसेक्स एक सप्ताह के उच्च स्तर पर पहुंच गया. इससे पहले 16 अगस्त को यह :18,519.18: स्तर था. बाजार में कल 408 अंक की तेजी दर्ज की गयी थी. नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 63.30 अंक या 1.17 प्रतिशत बढ़कर 5,471.75 अंक पर बंद हुआ.एमसीएक्स-एसएक्स का एसएक्स 40 सूचकांक 142.85 अंक या 1.32 प्रतिशत चढ़कर 10,960.73 अंक पर बंद हुआ. कारोबारियों के अनुसार रपये में सुधार से बाजार की धारणा में सुधार हुआ है. रुपया कल एक समय डालर के समक्ष हल्का हो 65.56 तक चला गया था पर बाद में सुधर कर 64.55 पर बंद हुआ. आज इसमें 135 पैसे की और मजबूती आई तथा डालर 63.20 रपए के भाव पर बंद हुआ. सरकार तथा रिजर्व बैंक के आश्वासन के बाद रपये में कुछ सुधार हुआ.सेंसेक्स में शामिल रिलायंस इंडस्टरीज 1.64 प्रतिशत बढ़कर 819.05 रपये पर बंद हुआ. कंपनी तथा उसकी सहयोग बीपी पीएलसी द्वारा कावेरी बेसिन में गैस भंडार की खोज की घोषणा से कंपनी का शेयर मजबूत हुआ.
निजी क्षेत्र के एचडीएफसी बैंक तथा आईसीआईसीआई बैंक में भारी लिवाली हुई.भेल का शेयर 8 प्रतिशत चढ़ा. इसकी अगुवाई में पूंजीगत वस्तु क्षेत्र का सूचकांक 2.04 प्रतिशत बढ़कर 7,325.67 पर पहुंच गया.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.