शेयर बाजार में छायी हरियाली, 517 अंक ऊपर चढ़ा सेंसेक्स तो निफ्टी भी पहुंचा 8500 के पास
मुंबई : देश के शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत खुशनुमा रही. पिछले दो हफ्तों से बाजार में छाई सुस्ती और गिरावट में आज सकारात्मक बदलाव और तेजी देखी गयी. खासतौर से, आज कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली. […]
मुंबई : देश के शेयर बाजार में आज कारोबार की शुरुआत खुशनुमा रही. पिछले दो हफ्तों से बाजार में छाई सुस्ती और गिरावट में आज सकारात्मक बदलाव और तेजी देखी गयी. खासतौर से, आज कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में शानदार तेजी देखने को मिली. सेंसेक्स और निफ्टी में अच्छी-खासी तेजी देखने को मिली. जिसकी वजह से सेंसेक्स और निफ्टी में 1.5 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त मजबूती आ गयी.
आंकड़ों के हिसाब से सेंसेक्स में 500 अंकों से ज्यादा का उछाल आया है जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 8500 के पास पहुंच गया. इन सबकी वजह से आज का कारोबार खत्म होने पर बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स 517.22 अंक ऊपर चढ़कर 27,975.86 पर बंद हुआ जबकि नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 150.90 अंक की बढ़त के साथ 8492.30 के स्तर पर बंद हुआ.
बाजार में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में भी जबरदस्त खरीदारी का रुख देखने को मिला. बीएसई का मिडकैप इंडेक्स में 1.5 फीसदी से ज्यादा की बढ़त देखने को मिली, तो वहीं स्मॉलकैप इंडेक्स में भी 3 फीसदी से ज्यादा की मजबूती नजर आई. बहुत दिनों के बाद आज बीएसई के सभी सेक्टर इंडेक्स में हरे निशान देखने को मिले. एफएमसीजी, कैपिटल गुड्स और रियल्टी शेयरों में सबसे ज्यादा खरीदारी नजर आई. बैंक निफ्टी भी करीब 1.5 फीसदी बढ़कर 18300 के पार पहुंच गया.
आज दिन का हाल
अच्छे वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार सप्ताह के पहले कारोबारी दिन सोमवार को बढ़त के साथ खुला. बंबई स्टॉक एक्सचेंज आज शुरुआती कारोबार में 197 अंक यानी 0.72 फीसदी की मजबूती के साथ 27655.79 अंक पर खुला. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी आज 60.73 अंक यानी 0.73 फीसदी अंक की तेजी के साथ 8402.20 अंक पर खुला.
बाजार में आज के कारोबार के दौरान दिग्गज कंपनियों में विप्रो,एचडीएफसी, सेसा स्टेरलाइट, एम एंड एम, भारती एयरटेल, आइटीसी,बीसीएल,आइडिया सेलुलर और एशियन पेंट्स 1.5 फीसदी की तेजी के साथ व्यापार कर रहे थे.
दूसरी ओर केर्न इंडिया, हिंडाल्को, गेल, टाटापावर,डॉ रेड्डी और गेल के शेयरों में 1.86 से 0.53फीसदी की कमी दर्ज की गयी.
बीएसई के स्मॉलकैप शेयरों और मिडकैप शेयरों में भी तेजी देखने को मिली. ये शेयर 1.33 और 1.89 फीसदी की मजबूती के साथ कारोबार करते दिखे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.