भारत के रक्षा क्षेत्र में पांव फैलाने को तैयार है हिंदुजा समूह
लंदन : विविध कारोबार से जुड़ा समूह हिंदुजा ग्रुप रक्षा क्षेत्र में बडे पैमाने पर कदम रख रहा है और भारत की सुरक्षा को मजबूत बनाने के इरादे से जल्दी ही इस 11वें स्वायत्त कारोबार को अपने समूह से जोड़ सकता है. प्रवासी भारतीय उद्योगपति तथा सह-चेयरमैन गोपी हिंदुजा ने कहा कि ब्रिटेन के हिंदुजा […]
लंदन : विविध कारोबार से जुड़ा समूह हिंदुजा ग्रुप रक्षा क्षेत्र में बडे पैमाने पर कदम रख रहा है और भारत की सुरक्षा को मजबूत बनाने के इरादे से जल्दी ही इस 11वें स्वायत्त कारोबार को अपने समूह से जोड़ सकता है.
प्रवासी भारतीय उद्योगपति तथा सह-चेयरमैन गोपी हिंदुजा ने कहा कि ब्रिटेन के हिंदुजा समूह में वैसे कल-पुर्जे बनाने की क्षमता है जिसकी जरुरत रक्षा क्षेत्र में हो सकती है.
उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘जितना कर सकते हैं, भारत में वि-निर्माण कीजिए’ के नारे का हवाला देते हुए कहा, हम रक्षा क्षेत्र में बडे पैमाने पर विस्तार कर रहे हैं क्योंकि समूह के भीतर हमारे पास ‘मेक इन इंडिया’ धारणा के लिये क्षमता और सुविधाए हैं.
समूह स्वास्थ्य, उर्जा, बिजली उत्पादन, वाहन, वित्त और बैंकिंग, तेल एवं गैस, आईटी तथा बीपीओ, मीडिया तथा केबल, रीयल एस्टेट तथा ट्रेडिंग जैसे 10 क्षेत्रों में पहले से काम कर रहा है और जल्दी ही रक्षा क्षेत्र को अपना 11वां कारोबार शुरु करेगा.
उन्होंने कहा, इस समय हमारे पास रक्षा क्षेत्र से संबद्ध तीन कंपनियां हैं लेकिन समूह का मकसद विनिर्माण कारोबार को एक ही इकाई के तहत लाना है. हिंदुजा ने कहा, रक्षा का मतलब यह नहीं है कि हम विमान या पनडुब्बी बनाने जा रहे हैं, हमारी कंपनियों के पास कल-पुर्जे बनाने, डिजाइनिंग, इंजीनियरिंग, स्थानीय ज्ञान, विशेषज्ञता की जो भी क्षमता है, हम उन्हें बनाने वालों को ये सुविधाएं उपलब्ध कराने जा रहे हैं.
भारत में जो भी विनिर्माण के लिये आगे आ रहा है और रक्षा कारोबार करना चाहता है और भारत में कुछ बनाना चाहता है, हमारे पास जो भी सुविधा होगी, हम उपलब्ध कराएंगे.
हिंदुजा ने कहा कि देश को आत्मनिर्भर बनने की जरुरत है. आज इसे बहुत सी चीजें इस लिए सहनी पड रही है क्यों कि उसे अपनी हिफाजत के लिए बहुत कुछ करने की जरुरत है.
हिंदुजा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लक्ष्य स्पष्ट हैं. उन्होंने कहा कि आज दुनिया के निवेशक खुद भारत आना चाहते हैं. मोदी जो वायदा कर रहे हैं उसमें 30 प्रतिशत भी लागू हो जाए तो वह बहुत बडी सफलता होगी.
उन्होंने कहा, समस्या वर्षों से चली आ रही पुरानी प्रणाली और संस्कृति से निपटने की. उसे विरासत में मिल नौकरशाही के साथ बदलने की लेकिन मोदी और उनके वरिष्ठ मंत्री सही दिशा में चल रहे हैं और उनकी कामयाबी का मुझे भरोसा है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.