Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
महंगा होगा गाड़ियों का बीमा, थर्ड पार्टी मोटर बीमा में 40 से 50 प्रतिशत हो सकती है वृद्धि
मुंबई : ट्रक परिचालकों की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी के बीच साधारण बीमा उद्योग ने थर्ड पार्टी मोटर प्रीमियम में 40 से 50 प्रतिशत वृद्धि का समर्थन किया है. हालांकि बीमा नियामक IRDA के प्रीमियम में तीव्र वृद्धि की तुलना में यह कम है. नियामक ने एक अप्रैल से थर्ड पार्टी प्रीमियम में 14 से […]
मुंबई : ट्रक परिचालकों की देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी के बीच साधारण बीमा उद्योग ने थर्ड पार्टी मोटर प्रीमियम में 40 से 50 प्रतिशत वृद्धि का समर्थन किया है. हालांकि बीमा नियामक IRDA के प्रीमियम में तीव्र वृद्धि की तुलना में यह कम है.
नियामक ने एक अप्रैल से थर्ड पार्टी प्रीमियम में 14 से लेकर 108 प्रतिशत की तीव्र वृद्धि का प्रस्ताव किया है. यह चालू वित्त वर्ष में सभी वाहन श्रेणी में 9 से 20 प्रतिशत वृद्धि के अलावा है. न्यू इंडिया इंश्योरेंस के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक जी श्रीनिवासन ने कहा, उद्योग की राय है कि दावों के अनुभव को देखते हुए थर्ड पार्टी प्रीमियम दरें पर्याप्त नहीं हैं. इसीलिए हमारे विचार में प्रीमियम में 40 से 50 प्रतिशत की वृद्धि होनी चाहिए क्योंकि इससे हमें इस खंड में लाभ की स्थिति में आने में मदद मिलेगी. श्रीनिवासन साधारण बीमा कंपनियों के संगठन के प्रमुख भी हैं.
उन्होंने कहा कि उद्योग साधारण बीमा परिषद के जरिये पहले ही इस बारे में इरडा के समक्ष अपनी बातें रख चुका है. इस बीच, आल-इंडिया मोटर ट्रांसपोर्ट कांग्रेस (एआईएमटीसी) ने प्रस्तावित वृद्धि का पुरजोर विरोध किया है और देशव्यापी हड़ताल की चेतावनी दी है.
एआईएमटीसी के अध्यक्ष भीम वधवा ने एक बयान में कहा, 26 मार्च को हुई आपात बैठक के दौरान हमने यह निर्णय किया कि अगर इरडा हमारी बातें नहीं सुनता है तो हमारे पास देशव्यापी हडताल पर जाने के अलावा कोई अन्य विकल्प नहीं है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement