नयी दिल्ली: पाकिस्तान ने कहा है कि भारत को ऊंची वृद्धि दर हासिल करने के लिए प्रयास करना चाहिए, क्योंकि उसकी अर्थव्यवस्था में तेजी से समूचे दक्षेस क्षेत्र को फायदा होगा.
पाकिस्तान के उच्चायुक्त अब्दुल बासित ने आज यहां एक उद्योग चैंबर के कार्यक्रम में कहा, ‘‘दक्षिण एशिया में हमारा मानना है कि भारत के पास अपने आर्थिक लक्ष्य को हासिल करने के साधन व क्षमता है. हमारा मानना है कि यदि भारत आगे बढता है, तो इससे पूरा क्षेत्र आगे बढेगा.’’ उन्होंने यह भी कहा कि दक्षेस देशों के बीच समान अवसरों का सृजन तथा एक दूसरे पर निर्भरता महत्वपूर्ण है.
‘‘मेरे विचार में यह आधुनिक आर्थिक कूटनीति का तानाबाना है.’’ बासित ने कहा कि यह विशेषरुप से हमारे क्षेत्र की दृष्टि से सच है, क्योंकि यहां नीतियां आमतौर पर अर्थव्यवस्था को थपथपाती हैं. उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत आने वाले बरसों में अपने आर्थिक वृद्धि के लक्ष्य को पा सकेगा. उन्होंने कहा, ‘‘दक्षेस क्षेत्र की बात की जाए, यह भी आने वाले महीनों व सालों में अपने लक्ष्यों को पा सकेगा.’’भारत की आर्थिक वृद्धि दर 2014-15 में 7.4 प्रतिशत रहने का अनुमान है. इसके अगले वित्त वर्ष में आठ प्रतिशत पर पहुंच जाने की उम्मीद है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.