नयी दिल्ली: रिलायंस पावर ने आज कहा कि उसकी 3,960 मेगावाट सासन ताप बिजली परियोजना पूर्ण रप से चलने लगी है. रिलायंस पावर ने एक बयान में कहा ‘‘सासन अति वृहत बिजली परियोजना (यूएमपीपी) की छठी और आखिरी 660 मेगावाट की इकाई भी शुरु हो चुकी है.’’
सासन परियोजना एक ही स्थान पर एक एकीकृत बिजली घर एवं कोयला खनन परियोजना है जिस पर 27,000 करोड रुपए का निवेश हुआ है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.