होंडा कार्स इंडिया में शीर्ष स्तर पर बदलाव, कात्सुसी इनू होंगे मुख्य कार्यकारी
नयी दिल्ली: जापान की प्रमुख कंपनी होंडा ने आज अपने भारतीय कार कारोबार के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की है और अप्रैल से कात्सुसी इनू कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी होंगे. गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य कार्यकारी हिरोनोरी कानायामा सेवानिवृत्त होकर जापान लौटने वाले हैं.एक अन्य बदलाव के तहत हीरोयूकी शिमिजू कंपनी […]
नयी दिल्ली: जापान की प्रमुख कंपनी होंडा ने आज अपने भारतीय कार कारोबार के शीर्ष प्रबंधन में बदलाव की घोषणा की है और अप्रैल से कात्सुसी इनू कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी होंगे.
गौरतलब है कि मौजूदा मुख्य कार्यकारी हिरोनोरी कानायामा सेवानिवृत्त होकर जापान लौटने वाले हैं.एक अन्य बदलाव के तहत हीरोयूकी शिमिजू कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी होंडा कार्स इंडिया लिमिटेड (एचसीआईएल) के नए वरिष्ठ उपाध्यक्ष और निदेशक (विपणन एवं बिक्री) होंगे.
एससीआईएल ने एक बयान में कहा कि योषियुकी मात्सुमोतो जो होंडा मोटर कंपनी लिमिटेड के प्रबंध निदेशक थे और भारत में तैनात थे, वह अब अपना कार्यकाल पूरा कर जापान वापस जाएंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.