गैस आधारित संयंत्रों को बहाल करने की पहलों से बैंकों को मिलेगी मदद : मूडीज

नयी दिल्ली: अटकी पडी गैस आधारित बिजली संयंत्रों को बहाल करने की भारत सरकार की कोशिश से बैंकों को फायदा होगा क्योंकि उनका ऐसे संयंत्रों में काफी ऋण फंसा है. यह बात आज साख निर्धारण एजेंसी मूडीज ने कही. मूडीज ने एक बयान में कहा ‘‘सरकार ने देश में अटके पडे गैस आधारित बिजली उत्पादन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 30, 2015 5:17 PM

नयी दिल्ली: अटकी पडी गैस आधारित बिजली संयंत्रों को बहाल करने की भारत सरकार की कोशिश से बैंकों को फायदा होगा क्योंकि उनका ऐसे संयंत्रों में काफी ऋण फंसा है. यह बात आज साख निर्धारण एजेंसी मूडीज ने कही.

मूडीज ने एक बयान में कहा ‘‘सरकार ने देश में अटके पडे गैस आधारित बिजली उत्पादन संयंत्रों को बहाल करने की मंजूरी दी है. यह भारतीय बैंकों की साख के लिए अच्छा है क्योंकि उनका ऐसे संयंत्रों में काफी रिण फंसा है.’’ इन पहलों से सबसे अधिक आईडीबीआई बैंक, भारतीय स्टेट बैंक और आईसीआईसीआई बैंक को लाभ होगा.
मूडीज ने कहा कि पुनर्गैसीकृत तरलीकृत प्राकृतिक गैस (आरएलएनजी) का उपयेाग करने वाले बिजली उत्पादन संयत्र को गैस की कमी का सामना करना पड रहा है क्योंकि एलएनजी का वास्तविक घरेलू उत्पादन संयंत्रों की स्थापना के वक्त हुए आकलन के मुकाबले बहुत कम है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version