13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सेंसेक्‍स 18 अंक गिरा, निफ्टी 8491 पर रुका

मुंबई :आज शुरुआती बढ़त के बाद दोनों घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्‍स 18.37 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमी के साथ 27,957.49 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 1.30 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8,491 अंक पर बंद […]

मुंबई :आज शुरुआती बढ़त के बाद दोनों घरेलू शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुआ. बंबई स्टॉक एक्‍सचेंज का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक सेंसेक्‍स 18.37 अंक यानी 0.07 फीसदी की कमी के साथ 27,957.49 पर बंद हुआ. वहीं नेशनल स्टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी 1.30 अंक की मामूली गिरावट के साथ 8,491 अंक पर बंद हुआ.

दोपहर के दो बजे के आसपास सेंसेक्‍स पर दिनभर के उच्‍चतम स्‍तर 28,174.34 अंक पर था. वहीं आधे घंटे में ही सेंसेक्‍स में भारी कमी दर्ज की गयी. सवा तीन बजे सेंसेक्‍स में मामूली 1 अंक की कमी देखी गयी थी.

बाजार का सुबह का हाल:

वैश्विक संकेतों से मिली जबरदस्‍त बढत से उत्‍साहित भारतीय शेयर बाजार आज भी बढ़त के साथ खुला. शुरुआती कारोबार में बंबई स्‍टॉक एक्‍सचेंज का सेंसेक्‍स 28000 के स्‍तर को पार गया है. एक समय गिरावट के कारण सेंसेक्‍स ने 29000 के स्‍तर को खो दिया था. सोमवार के 500 से अधिक अंकों की बढत की बदौलत सेंसेक्‍स 28000 के करीब पहुंच गया था.

वहीं आज सेंसेक्‍स बढ़त के साथ खुला और 28000 के स्‍तर को छुआ. अभी सेंसेक्‍स 86 अंकों की बढ़त के साथ 28,062 अंक पर कारोबार कर रहा है. नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज का निफ्टी भी शुरुआती सत्र में 27 अंकों की बढ़त के साथ 8,637 पर कारोबार कर रहा है. मिडकैप और स्‍मॉलकैप के शेयरों में भी नया उत्‍साह देखने को मिल रहा है. आज कुछ बैंकों की ओर से ब्‍याज दरों में कटौति के उम्‍मीदों के बीच शेयर बाजार में तेजी रह सकता है.

अभी शुरुआती कारोबार में मिडकैप 51 और स्‍मॉलकैप 96 अंकों की बढ़त के साथ कारोबार करता दिख रहा है. गौरतलब है कि मजबूत वैश्विक रुख तथा कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट के बीच बैंकिंग, दूरसंचार व आइटी शेयरों में लिवाली से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स सोमवार को 517 अंक की छलांग के साथ 27,975.86 अंक पर पहुंच गया. यह दो माह से अधिक में सेंसेक्स की एक दिन की सबसे बडी बढत है.

बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज 200 अंक मजबूती के साथ खुलने के बाद एक समय 28,000 अंक के स्तर पर पहुंच गया था. अंत में यह 517.22 अंक या 1.88 प्रतिशत की बढत के साथ 27,975.86 अंक पर बंद हुआ. सेंसेक्स के लगभग सभी 30 शेयर लाभ में रहे थे.

इससे पहले 20 जनवरी को सेंसेक्स में 522.66 अंक का लाभ दर्ज हुआ था. ब्रोकरों ने इस तेजी की वजह पिछले कुछ दिनों में हुई अधिक बिकवाली के बाद चुनिंदा खरीदारी को दिया. इसी तरह नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी 8,500 अंक के स्तर पर पहुंचने के बाद अंत में कुछ नीचे यानी 150.90 अंक या 1.81 प्रतिशत की बढत के साथ 8,492.30 अंक पर बंद हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें