10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आयकर विभाग ने 18 सबसे बडे कर चूककर्ताओं के नाम किये प्रकाशित

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने ऐसे 18 सबसे बडे चूककर्ताओं के नाम प्रकाशित किये हैं जिन पर आयकर विभाग का 500 करोड रुपये से अधिक कर बकाया है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इन नामों को सार्वजनिक करने का उद्देश्य यह है कि आम आदमी ऐसे लोगों की जानकारी देने में […]

नयी दिल्ली : आयकर विभाग ने ऐसे 18 सबसे बडे चूककर्ताओं के नाम प्रकाशित किये हैं जिन पर आयकर विभाग का 500 करोड रुपये से अधिक कर बकाया है. आयकर विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, ‘इन नामों को सार्वजनिक करने का उद्देश्य यह है कि आम आदमी ऐसे लोगों की जानकारी देने में विभाग की मदद कर सके. यह कदम ऐसे लोगों के बारे में जागरुकता बढाने के लिए उठाया गया है जो कानून के खिलाफ काम कर रहे हैं. इससे पहले, इन नामों को विभाग की वेबसाइट पर डाला गया था.’

समाचार पत्रों में आज राष्ट्रीय राजधानी स्थित मुख्य आयकर आयुक्त (प्रशासन) के हवाले से कर चूककर्ताओं के नाम और अन्य विवरण प्रकाशित किये गये हैं. आक्रामक रुख अपनाते हुए सरकार ने पहली बार 18 कर चूककर्ताओं के नाम सार्वजनिक किये हैं जिनमें गोल्डसुख ट्रेड और सोमानी सीमेंट्स के भी नाम शामिल हैं. आयकर विभाग के मुताबिक, इन इकाइयों ने जानबूझकर टैक्‍स नहीं चुकाया है. इन इकाइयों को उनके बकाया कर का भुगतान करने के लिए बाध्य करने की एक कोशिश के तहत केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने कुछ दिनों पहले आयकर विभाग को इन नामों को उसकी वेबसाइट पर डालने को कहा था जिसमें से 11 गुजरात स्थित हैं.

नोटिस में कहा गया है, ‘चूककर्ताओं को उनके बकाया करों का तत्काल भुगतान करने की सलाह दी जाती है.’ एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा, ‘यह पहली बार है जब विभाग ने ऐसे जानबूझकर कर की अदायगी नहीं करने वालों के नाम सार्वजनिक किये हैं जिन पर 10 करोड रुपये या इससे अधिक की कर देनदारी है. कई मामलों में निर्धारिती लापता हैं.’ ‘विभाग ने सार्वजनिक नोटिस में पैन नंबर और इन चूककर्ताओं के अंतिम ज्ञात पते उपलब्ध कराये हैं.’

अधिकारी ने कहा कि विभाग जानबूझ कर चूक करने वालों के नाम सार्वजनिक करने का समय-समय पर प्रस्ताव करता रहा है और चालू वित्त वर्ष के अंतिम दिन यह कदम उठाया गया है. प्रकाशित सूची में शामिल कंपनियों में सोमानी सीमेंट पर 27.47 करोड रुपये, ब्लू इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी पर 75.11 करोड रुपये, एप्पलटेक सॉल्यूशंस पर 27.07 करोड रुपये, ज्यूपिटर बिजनेस पर 21.31 करोड रुपये और हीरक बायोटेक पर 18.54 करोड रुपये का कर बकाया है.

अन्य गुजरात स्थित कंपनियों में आइकॉन बायो फार्मा पर 17.69 करोड रुपये, बनयान एंड बेरी एलॉय पर 17.48 करोड रुपये, लक्ष्मीनारायण टी. ठक्कर पर 12.49 करोड रुपये, विराज डाइंग एंड प्रिंटिंग पर 18.57 करोड रुपये, पूनम इंडस्टरीज पर 15.84 करोड रुपये, कुंवर अजय फूड पर 15 करोड रुपये की कर देनदारी है. इनके अलावा, जयपुर स्थित गोल्डसुख ट्रेड इंडिया पर 75.47 करोड रुपये, कोलकाता स्थित विक्टर क्रेडिट एंड कंस्ट्रक्शन पर 13.81 करोड रुपये, मुंबई स्थित नोबल मर्चेंडाइज पर 11.93 करोड रुपये कर बकाया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें