SBI LIFE का 10 प्रतिशत शेयर बेचेगा स्टेट बैंक
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बनायी है. एसबीआई ने एक बयान में कहा, ‘केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने जीवन बीमा उद्यम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एसबीआई की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने को आज अधिकृत किया.’ एसबीआई लाइफ […]
नयी दिल्ली : भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने अपनी जीवन बीमा कंपनी एसबीआई लाइफ में 10 प्रतिशत हिस्सेदारी बेचने की योजना बनायी है. एसबीआई ने एक बयान में कहा, ‘केंद्रीय बोर्ड की कार्यकारी समिति ने जीवन बीमा उद्यम एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस में एसबीआई की 10 प्रतिशत तक हिस्सेदारी बेचने को आज अधिकृत किया.’
एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, एसबीआई और फ्रांस की बीएनपी परिबा कार्डिफ के बीच स्थापित एक संयुक्त उद्यम कंपनी है जिसमें एसबीआई की 74 प्रतिशत हिस्सेदारी है, जबकि शेष 26 प्रतिशत हिस्सेदारी बीएनपी परिबा कार्डिफ के पास है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.