11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इस साल भारत में कर्मचारियों को 6.5 वेतनवृद्धि देगी इन्फोसिस

नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस वित्त वर्ष 2015-16 में भारत में अपने कर्मचारियों को 6.5 से 9 प्रतिशत की वेतनवृद्धि देगी. कंपनी ने इस बात का एलान कर दिया है. कंपनी के बयान के अनुसार भारत में इंफोसिस में काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन 1 अप्रैल से […]

नयी दिल्ली : देश की दूसरी सबसे बडी साफ्टवेयर सेवा कंपनी इन्फोसिस वित्त वर्ष 2015-16 में भारत में अपने कर्मचारियों को 6.5 से 9 प्रतिशत की वेतनवृद्धि देगी. कंपनी ने इस बात का एलान कर दिया है. कंपनी के बयान के अनुसार भारत में इंफोसिस में काम कर रहे कर्मचारियों का वेतन 1 अप्रैल से बढ़ जाएगा.

औसतन कर्मचारियों के वेतन में 6.5 फीसदी की बढोतरी होगी. जबकि चुनिंदा कर्मियों को 9 फीसदी तक की बढोतरी मिल सकती है. कंपनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले कर्मचारियों को ही 9 प्रतिशत की वेतनवृद्धि मिलेगी. वहीं ऑनसाइट कर्मचारियों को दो प्रतिशत की वेतनवृद्धि मिलेगी. कंपनी प्रवक्ता ने इस खबर की पुष्टि की है.

पिछले साल कंपनी ने भारत में अपने कर्मचारियों को 6 से 8 प्रतिशत की वेतनवृद्धि दी थी. वहीं आनसाइट कर्मचारियों को एक से दो प्रतिशत की वृद्धि की गयी थी. विशाल सिक्का के पिछले साल कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी का पदभार संभालने के बाद यह पहली वेतनवृद्धि है.

सिक्का के नेतृत्व में कंपनी ने अपने कर्मचारियों को रोकने के लिए कई कदम उठाए हैं. दिसंबर तिमाही में कर्मचारियों को 100 प्रतिशत वैरिएबल बोनस भुगतान किया गया है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें