ऑस्ट्रेलिया के पर्यावरण संगठन ने अडाणी समूह को अदालत में घसीटा
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के एक पर्यावरण संगठन ने कोयला समृद्ध प्रांत क्वीन्सलैंड में अडाणी समूह की 16.5 अरब डालर की कार्मिकल कोयला खान परियोजना का विरोध करते हुए समूह को भू अदालत में ऑज घसीटा. संगठन ने इस ऑधार पर मुकदमा किया कि इस परियोजना से क्षेत्र में जैव विविधता को खतरा पैदा हो जाएगा. संगठन […]
मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया के एक पर्यावरण संगठन ने कोयला समृद्ध प्रांत क्वीन्सलैंड में अडाणी समूह की 16.5 अरब डालर की कार्मिकल कोयला खान परियोजना का विरोध करते हुए समूह को भू अदालत में ऑज घसीटा. संगठन ने इस ऑधार पर मुकदमा किया कि इस परियोजना से क्षेत्र में जैव विविधता को खतरा पैदा हो जाएगा.
संगठन कोस्ट एंड कंटरी के डेरेक डेविस ने परियोजना के विरोध में पांच सप्ताह की एक कानूनी कार्रवाई शुरु करने के बाद कहा, ‘‘ अडाणी की खान दुनिया में तीसरी सबसे बडी खान होगी. इससे अधिक कार्बन उत्सर्जन होगा और किसी अन्य प्रस्तावित विकास की तुलना में इससे दुनिया को अधिक नुकसान पहुंचेगा.’’
‘‘हम इस बात को लेकर प्रदर्शन करेंगे कि इस खतरनाक खान को मंजूरी नहीं दी जानी चाहिए और अडाणी को क्वीन्सलैंड में परिचालन की अनुमति नहीं दी जानी चाहिए.’’करीब 280 वर्ग किलोमीटर के दायरे में फैली कार्मिकल खान ऑस्ट्रेलिया की सबसे बडी खान होगी और समूह सालाना 6 करोड टन कोयले का विदेशी बाजारों में परिवहन के लिए 300 किलोमीटर की एक नई रेल लाइन बिछाएगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.