Loading election data...

व्यापमं घोटालाः गिरोह के सरगना की संपत्ति ईडी ने कुर्क की

इंदौर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्यप्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुडे एक गिरोह के सरगना की 3.34 करोड रुपये मूल्य की चल.अचल संपत्ति आज कुर्क कर ली. यह संपत्ति धन शोधन (अवैध धन को वैध करना) से जुडे मामले की जांच के सिलसिले में कुर्क की गयी. प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | March 31, 2015 5:12 PM

इंदौर: प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मध्यप्रदेश के व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) घोटाले से जुडे एक गिरोह के सरगना की 3.34 करोड रुपये मूल्य की चल.अचल संपत्ति आज कुर्क कर ली. यह संपत्ति धन शोधन (अवैध धन को वैध करना) से जुडे मामले की जांच के सिलसिले में कुर्क की गयी.

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि व्यापमं घोटाले में गिरफ्तार जगदीश सगर की कुर्क अचल संपत्ति में इन्दौर में दो मकान और एक भूखंड, भिंड जिले में 21 एकड कृषि भूमि और ग्वालियर में एक मकान शामिल हैं.
उन्होंने बताया कि मध्यप्रदेश पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) द्वारा व्यापमं घोटाले के इस आरोपी के घर से जब्त 3.1 किलोग्राम वजनी सोने के जेवरात, चार महंगे चौपहिया वाहन और 18.8 लाख रुपये की नकदी भी ईडी ने कुर्क कर ली.
ईडी अधिकारी ने बताया, ‘सगर की कुर्क चल और अचल संपत्ति का कुल मूल्य 3.34 करोड रुपये है. उस पर आरोप है कि उसने यह संपत्ति व्यापमं घोटाले के काले धन से खरीदी थी.’ उन्होंने बताया कि ईडी ने सगर के अलावा व्यापमं के पूर्व परीक्षा नियंत्रक डॉ. पंकज त्रिवेदी समेत 10 से ज्यादा आरोपियों के खिलाफ पिछले साल धन शोधन निरोधक अधिनियम (पीएमएलए) के तहत मामला दर्ज किया था. यह घोटाला व्यापमं की पिछले वषो’ में आयोजित प्रवेश और भर्ती परीक्षाओं में करोडों रपये के फर्जीवाडे से जुडा है.
सगर, व्यापमं के आयोजित प्री.मेडिकल टेस्ट (पीएमटी) में कथित फर्जीवाडे में शामिल गिरोह का सरगना है. उसका गिरोह पीएमटी में अलग.अलग तरह से फर्जीवाडा कर उन उम्मीदवारों को सूबे के चिकित्सा महाविद्यालयों में प्रवेश दिलवाता था, जो अपने अवैध दाखिले के बदले उसे मोटी रकम चुकाते थे.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version