महिला निदेशक रखने की सेबी के नियम पूरे करने को पत्नी-बेटियों को किया बोर्ड में शामिल
मुंबई : सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक रखने के सेबी के नये नियम का अनुपालन करने का समय खत्म होने के ठीक पहले पत्नी-बेटियों का सहारा बडे काम का साबित हुआ है. अभी तक बोर्ड में पिता व पुत्रों का दबदबा रहा चला आ रहा था. यद्यपि ज्यादातर […]
मुंबई : सूचीबद्ध कंपनियों के निदेशक मंडल में कम से कम एक महिला निदेशक रखने के सेबी के नये नियम का अनुपालन करने का समय खत्म होने के ठीक पहले पत्नी-बेटियों का सहारा बडे काम का साबित हुआ है. अभी तक बोर्ड में पिता व पुत्रों का दबदबा रहा चला आ रहा था. यद्यपि ज्यादातर कंपनियों में नयी महिला निदेशक इनके प्रवर्तकों या शीर्ष कार्यकारियों के परिवार की सदस्य हैं.
इनमें से कुछ कंपनियों ने अपने स्वतंत्र निदेशकों की जगह परिवार की महिला सदस्यों को नियुक्त कर दिया है. इनमें पत्नी, बेटी या बहन शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि बाजार नियामक सेबी ने सभी सूचीबद्ध कंपनियों को एक अप्रैल से अपने निदेशक मंडलों में कम से कम एक महिला निदेशक रखने को कहा है.
सेबी के नियम का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए करीब 200 कंपनियों ने कल महिला निदेशकों की नियुक्ति की घोषणा की, जबकि इतनी ही संख्या में कंपनियों ने आज बोर्ड बैठक की. कम से कम 60 कंपनियों ने दोपहर तक नियुक्तियों की घोषणा की, जबकि कुछ कंपनियां देर शाम तक नियुक्ति की घोषणाएं कर सकती हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.