स्नैपडील ने ”रुपीपावर” में अधिकतक हिस्सेदारी खरीदी
नयी दिल्ली : ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील ने डिजिटल वित्तीय सेवा उत्पाद सुलभ कराने वाले प्लेटफार्म रुपीपावर में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा शेयर व नकद में हुआ है. हालांकि, सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. इस कदम से स्नैपडील को देश के 4,500 करोड रुपये के ऑनलाइन वित्तीय […]
नयी दिल्ली : ई-कामर्स क्षेत्र की प्रमुख कंपनी स्नैपडील ने डिजिटल वित्तीय सेवा उत्पाद सुलभ कराने वाले प्लेटफार्म रुपीपावर में बहुलांश हिस्सेदारी खरीदी है. यह सौदा शेयर व नकद में हुआ है. हालांकि, सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है. इस कदम से स्नैपडील को देश के 4,500 करोड रुपये के ऑनलाइन वित्तीय सेवा बाजार में उतरने में मदद मिलेगी.
स्नैपडील के सह संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी कुणाल बहल ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, ‘उपभोक्ताओं को आमतौर पर वित्तीय उत्पाद और सेवाओं की खरीद के बारे में फैसला करने में दिक्कत आती है. इस भागीदारी से वित्तीय सेवा परिवेश में वितरण से जुडी चुनौतियों से निपटने में मदद मिलेगी. यह अधिक समावेशी होगा. ‘हालांकि,
उन्होंने यह नहीं बताया कि यह सौदा कितने में हुआ है. वर्ष 2011 में स्थापित गुडगांव की रुपीपावर ऋण, क्रेडिट कार्ड तथा अन्य पर्सनल फाइनेंस उत्पादों के लिए डिजिटल वितरण प्लेटफार्म उपलब्ध कराती है. रुपीपावर के संस्थापक एवं सीईओ तेजस्वी मोहनराम ने कहा, ‘अगले एक साल के दौरान हम अपने कर्मचारियों की संख्या में 200 की वृद्धि करेंगे. इनमें से ज्यादातर इंजीनियर होंगे, जिन्हें वित्तीय सेवा बाजार की समझ होगी.
रुपीपावर भारतीय स्टेट बैंक, आइसीआइसीआइ बैंक व बजाज फिनसर्व को अपने भागीदारों में गिनती है. कंपनी का दावा है कि 2014-15 में उसके प्लेटफार्म के जरिये 1,500 करोड रुपये का ऋण वितरण किया गया. बहल ने कहा, ‘हमें उम्मीद है कि अगले 24 माह में यह आंकडा 6,000 करोड रुपये या एक अरब डालर पर पहुंच जाएगा.’ उन्होंने कहा कि आगे चलकर प्लेटफार्मों का वित्तीय एकीकरण होगा जिससे स्नैपडील के ग्राहक रुपीपावर के जरिये उपलब्ध वित्तीय विकल्पों के जरिये खरीद कर सकेंगे.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.