Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
Advertisement
शेयर बाजार में उत्साह, सेंसेक्स 300 से ज्यादा उछला, निफ्टी 8,586 पर
मुंबई :नयी वित्त वर्ष के पहले सत्र में सेंसेक्स 302.65 अंक की जबरदस्त छलांग लगायी है. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 28,260.14 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95.25 अंक के लाभ से 8,586.25 अंक पर पहुंच गया. आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकडों के बावजूद कोषों एवं फुटकर निवेशकों की […]
मुंबई :नयी वित्त वर्ष के पहले सत्र में सेंसेक्स 302.65 अंक की जबरदस्त छलांग लगायी है. इस बढ़त के साथ सेंसेक्स 28,260.14 अंक पर बंद हुआ. इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 95.25 अंक के लाभ से 8,586.25 अंक पर पहुंच गया.
आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकडों के बावजूद कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से चुनिंदा शेयरों की खरीद बढाये जाने के कारण बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स आज के शुरुआती कारोबार में 35 अंक मजबूत हो गया. बंबई शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक बीएसई-30 में कल 18.37 अंकों की गिरावट दर्ज की गयी थी, जो आज के शुरुआती कारोबार में 35.47 अंक अथवा 0.12 फीसदी की तेजी के साथ 27,992.96 अंक पर पहुंच गया.
हालांकि नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी-50 कल के स्तर 8,490.85 अंक पर स्थिर रहा. बाजार विश्लेषकों ने बताया कि आर्थिक वृद्धि के कमजोर आंकडों के बावजूद कोषों एवं फुटकर निवेशकों की ओर से स्वास्थ्य, पूंजीगत सामान, उपभोक्ता वस्तुयें, बिजली, वाहन और तेल एवं गैस क्षेत्र के शेयरों की खरीद बढाये जाने के कारण सेंसेक्स में तेजी आयी.
इससे पूर्ववित्तीय वर्ष के पहले दिन यानी बुधवार को दोनों घरेलू बाजार सपाट होकर खुले. खराब वैश्विक बाजारों का असर भी बाजारोंपर साफ देखने को मिल रहा है. शुरुआती कारोबार में आज बंबई स्टॉक एक्सचेंज का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 27912 अंक पर खुला. वहीं निफ्टी 21 अंक गिरकर 8470 अंक पर खुला.
फिलहाल बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 10.04 अंक यानी 0.04 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 27,947.45 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख सूचकांक निफ्टी 9.30 अंक यानी 0.11 फीसदी तक की कमजोरी के साथ 8481अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में मामूली खरीदारी नजर आ रही है. बीएसई के मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स में 0.25 फीसदी की मजबूती आई है.
बाजार में कारोबार के इस दौरान भारती एयरटेल, डॉरेड्डी, टेकचैम, एसएसएलटी और सनफार्मा, एसबीआई जैसे दिग्गज शेयरों में 2.34 से 0.90 फीसदी की तेजी दर्ज की जा रही है. दूसरी ओर बाजार में इस वक्त एचसीएल टेक, इंफोसिस, एनएमडीसी, गेल, विप्रो, एसबीआई और हिंडाल्को जैसे दिग्गज शेयरों में 1.8 से 0.4 फीसदी की गिरावट आयी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement