ईरान व रुस के विदेश मंत्रियों ने परमाणु वार्ता में सफलता का किया दावा

लुसाने : रुस और ईरान के विदेश मंत्रियों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने संबंधी समझौते की रुपरेखा पर वार्ता में आज सुबह सफलता मिलने का दावा किया लेकिन अमेरिका ने कहा कि अभी सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है. रुसी मीडिया ने सर्गेई लावरोव के हवाले से कहा, ‘हम मंत्री स्तर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 11:37 AM

लुसाने : रुस और ईरान के विदेश मंत्रियों ने तेहरान के परमाणु कार्यक्रम पर लगाम लगाने संबंधी समझौते की रुपरेखा पर वार्ता में आज सुबह सफलता मिलने का दावा किया लेकिन अमेरिका ने कहा कि अभी सभी मुद्दों पर सहमति नहीं बनी है. रुसी मीडिया ने सर्गेई लावरोव के हवाले से कहा, ‘हम मंत्री स्तर पर इस मसले के अंतिम समाधान के सभी अहम पक्षों पर सैद्धांतिक रूप से एक समझौते पर पहुंच गए हैं.’

रुस के शीर्ष राजनयिक एवं पांच अन्य शक्तिशाली देशों के विदेश मंत्रियों और ईरान के बीच रातभर वार्ता हुई. पहले इस ऐतिहासिक समझौते की रुपरेखा तैयार करने के लिए अर्द्धरात्रि तक का समय निर्धारित किया गया था लेकिन आधी रात तक ऐसा नहीं हो पाने पर रातभर वार्ता चली.

शक्तिशाली देशों को ईरान की परमाणु महत्वाकांक्षाओं पर काबू पाने के लिए 30 जून तक एक पूरे समझौते पर पहुंचने की उम्मीद है. यदि करार पर पहुंचने में सफलता नहीं मिलती है तो ईरान की परमाणु मुहिम को रोकने के लिए अमेरिका और इस्राइल के सैन्य कार्रवाई करने की आशंका हैं. वार्ता आज सुबह फिर शुरू होनी है लेकिन उसकी सही स्थिति पर अब भी दुविधा बनी हुई है.

रुस की संवाद समिति रिया नोवोस्ती ने लावरोव के हवाले से कहा, ‘सैद्धांतिक रूप से समझौते को आगामी कुछ घंटों या संभवत: एक दिन में कागजों पर उतारा जाएगा.’ इस बीच ईरान के विदेश मंत्री मोहम्मद जावद जरीफ ने संवाददाताओं से कहा, ‘हमने थोडा काम कर लिया है लेकिन लोगों को कुछ आराम करने की आवश्यकता है और सुबह तडके फिर से वार्ता शुरू होगी.

मुझे उम्मीद है कि हम बुधवार को काम को अंतिम रूप दे देंगे.’ एक वरिष्ठ अमेरिकी अधिकारी ने कहा कि सभी मुद्दों पर अभी सहमति नहीं बनी है. अमेरिका के विदेश मंत्री जॉन केरी ने राष्ट्रपति बराक ओबामा और उनकी राष्ट्रीय सुरक्षा टीम को सुरक्षित वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए स्थिति की जानकारी दी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version