बीजिंग : चीन की विनिर्माण गतिविधियों में फरवरी के दौरान कमजोरी दर्ज हुई और उद्योग को मूल्य के लिहाज से दबाव का सामना करना पड रहा है. यह बात दो सर्वेक्षणों से स्पष्ट हुई. एचएसबीसी कार्प ने आज कहा कि इसका मासिक खरीद प्रबंधन सूचकांक 100 अंक के पैमाने के आधार पर गिरकर 49.6 पर आ गया.
इस सूचकांक का 50 से नीचे आना संकुचन का संकेतक है. एक अन्य समूह चाइनीज फेडरेशन आफ लाजिस्टिक्स एंड पर्चेजिंग और नैशनल ब्यूरो आफ स्टैटिस्टिक्स का एक अलग सूचकांक समीक्षाधीन अवधि में 0.2 अंक चढकर 50.1 पर पहुंच गया. दोनों सर्वेक्षणों से स्पष्ट है कि औद्योगिक उत्पादों की कीमत फरवरी में घटी जो मांग में कमजोरी का संकेत है.
चीन ने आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए नवंबर से लेकर अब तक दो बार ब्याज दरों में कटौती की है जो पिछले साल की आखिरी तिमाही में घटकर 7.3 प्रतिशत पर आ गया था और इससे रोजगार में खतरनाक स्तर तक गिरावट हो सकती है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.