Air India के पास पहुंचा 20वां बोइंग ड्रीमलाइनर

न्यूयार्क: अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग ने एयर इंडिया को 20वां ड्रीमलाइनर दिया है. इसे अमेरिका ने दोनों कंपनियों की सफल भागीदारी की विशिष्टता करार दिया. बोइंग के 20वें 787 ड्रीमलाइनर की आूपर्ति दक्षिण कैरोलिना राज्य में स्थिति संयंत्र में बनाया गया. भारतीय विमानन कंपनी ने 27 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का आर्डर दिया था. इस तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 11:54 AM
न्यूयार्क: अमेरिकी विमान कंपनी बोइंग ने एयर इंडिया को 20वां ड्रीमलाइनर दिया है. इसे अमेरिका ने दोनों कंपनियों की सफल भागीदारी की विशिष्टता करार दिया.
बोइंग के 20वें 787 ड्रीमलाइनर की आूपर्ति दक्षिण कैरोलिना राज्य में स्थिति संयंत्र में बनाया गया. भारतीय विमानन कंपनी ने 27 बोइंग 787 ड्रीमलाइनर का आर्डर दिया था. इस तरह सात और विमानों की आपूर्ति होनी है.
एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक रोहित नंदन ने कल एक बयान में कहा ‘इस विमान के साथ हम 787 विमानों की सफलता से उत्साहित हैं जो हमारे यात्रियों को बेहतरीन अनुभव प्रदान कर रहे हैं और इससे भारत तथा विश्व भर में अपने नेटवर्क के विस्तार में मदद मिल रही है.’
एयर इंडिया 60 से अधिक घरेलू और 37 अंतरराष्ट्रीय गंतव्यों के लिए उडान सेवा प्रदान करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version