जानिए, आज ही क्यों 30 जुलाई से चलने वाली ट्रेनों में बुक कराना चाहिए टिकट?
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे में आज से टिकट कटाने की नयी व्यवस्था लागू हो गयी है. अब कोई भी भारतीय नागरिक अपनी यात्र से 120 दिन पहले अपने लिए टिकट बुक करवा सकता है. वहीं, विदेशी नागरिकों के लिए यह समय 360 दिन है. विदेशी नागरिक भारत में अपनी यात्र के लिए 360 दिन […]
नयी दिल्ली : भारतीय रेलवे में आज से टिकट कटाने की नयी व्यवस्था लागू हो गयी है. अब कोई भी भारतीय नागरिक अपनी यात्र से 120 दिन पहले अपने लिए टिकट बुक करवा सकता है. वहीं, विदेशी नागरिकों के लिए यह समय 360 दिन है. विदेशी नागरिक भारत में अपनी यात्र के लिए 360 दिन पहले टिकट बुक करवा सकते हैं. यह व्यवस्था पूर्ववत है.
यानी नयी व्यवस्था के अनुसार, जिन लोगों को 30 जुलाई या उसके बाद ट्रेन यात्र करनी है कि वे आज ही अपना टिकट बुक करवा लें, ताकि आप टिकट नहीं मिलने व भीड की परेशानी से बच सकें. वहीं, ताज एक्सप्रेस, गोमती एक्सप्रेस व विशेष ट्रेनों में यह सुविधा उपलब्ध नहीं होगी.
रेलवे को भी फायदा, यात्रियों को भी लाभ
इस नयी व्यवस्था से रेल यात्रियों के साथ रेलवे को भी फायदा होगा. चार महीने पहले टिकट बुक कराने के कारण बडी मात्र में रेलवे के खाते में लिक्विड मनी आ जायेगी. इस पैसे से रेलवे अपने कई काम निबटाने में मदद मिलेगी. वहीं, यात्रियों को यह फायदा होगा कि वे लांग प्लान के हिसाब से अपनी यात्र के लिए आरक्षण करा सकेंगे और अगर वे यात्र की तारीख करीब आने पर यात्र नहीं करेंगे तो अपना टिकट रद्द करा सकते हैं. हालांकि उन्हें इस सुविधा के बदले रिजर्वेशन चार्ज की कटौती तो ङोलनी होगी.
पर आइआरसीटीसी पर बढ जायेगा बोझ
120 दिन पहले टिकट बुक करवाने से रेलवे को व लोगों को फायदा होगा, लेकिन आम लोगों को एक मोर्चे पर परेशानी का सामना करना पडेगा. पहले के 60 दिन की तुलना में अब जब 120 दिन पहले टिकट बुक होगा तो जाहिर है आइआरसीटीसी की वेबसाइट पर लोगों को ट्रैफिक भी बढ जायेगा. इससे गुणवत्ता में सुधार नहीं किये जाने पर वह धीमी चलेगी और टिकट बुक कराने में लोगों को परेशानी तो होगी ही.
प्लेटफॉर्म टिकट भी महंगा
रेलवे का प्लेटफॉर्म टिकट आज से महंगा हो गया है. यह पांच रुपये से दस रुपये का हो गया है. बडी संख्या में ट्रेनों को छोडने व लोगों को रिसीव करने के लिए लोगों के आने के कारण इस मद से रेलवे का राजस्व दोगुणा होगा और अगर लोग प्लेटफॉर्म टिकट बढने के कारण वहां कम संख्या में जायेंगे तो इससे यह लाभ होगा रेलवे पर अनावश्यक भीड का बोझ नहीं पडेगा.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.