मार्च के महीने में 1.6 प्रतिशत घटी मारुति की बिक्री

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) की कुल बिक्री मार्च के महीने में 1.6 प्रतिशत घटकर 1,11,555 इकाई हो गई.यह पिछले साल के इसी माह में 1,13,350 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि मार्च में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.4 प्रतिशत बढकर 1,03,719 इकाई हो गई जो […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 2:02 PM

नयी दिल्ली: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (एमएसआइ) की कुल बिक्री मार्च के महीने में 1.6 प्रतिशत घटकर 1,11,555 इकाई हो गई.यह पिछले साल के इसी माह में 1,13,350 इकाई थी. कंपनी ने कहा कि मार्च में घरेलू बाजार में उसकी बिक्री 1.4 प्रतिशत बढकर 1,03,719 इकाई हो गई जो मार्च 2014 में 1,02,269 इकाई हो गई.

एमएसआइ ने एक बयान में कहा कि ऑल्टो एवं वैगन आर समेत छोटी गाडियों की बिक्री आंशिक रूप से बढ़कर 40,159 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी माह में 40,085 इकाई थी.कंपनी ने बताया कि इस साल मार्च में स्विफ्ट, एस्टिलो, रिज, डिजायर समेत काम्पैक्ट खंड की बिक्री 12.5 प्रतिशत घटकर 38,710 इकाई हो गई जो पिछले साल इसी माह में 44,251 इकाई थी.
कंपनी की काम्पैक्ट सेडान डिजायर टूअर की बिक्री दो गुना बढकर 2,613 इकाई हो गई जो पिछले साल मार्च में 1,271 इकाई थी. पिछले साल अक्तूबर में पेश कंपनी की मध्यम आकार की सेडान सियाज की बिक्री बढकर 4,251 इकाई हो गई. कंपनी ने मार्च 2014 में 411 एसएक्स सीडान बेची थी. इस महीने मंहगी सेडान किजाशी की कोई बिक्री नहीं हुई.
समीक्षाधीन अवधि में जिप्सी, ग्रांड वितारा और अर्टिगा समेत यूटिलिटी वाहनों की बिक्री 4.3 प्रतिशत घटकर 6,218 इकाई हो गई जो पिछले साल के इसी महीने में 6,499 इकाई थी.
मारुति ने कहा कि ओम्नी और ईको समेत वैन की बिक्री 20.7 प्रतिशत बढ़कर 11,768 इकाई हो गई जो पिछले साल की इसी अवधि में 9,752 इकाई थी. मार्च महीने में निर्यात 20.3 प्रतिशत घटकर 7,836 इकाई रह गया जो पिछले साल मार्च में 11,081 इकाई था.
कंपनी ने कहा कि वित्त वर्ष 2014-15 के लिए बिक्री 11.9 प्रतिशत बढकर 12,92,415 इकाई के उच्चतम स्तर पर आ गई जो 2013-14 में 11,55,041 इकाई थी. कंपनी की बिक्री पिछला उच्चतम स्तर 2010-11 में दर्ज हुआ था जबकि कंपनी ने 12,71,005 वाहनों की बिक्री की थी. घरेलू बाजार में मारति सुजुकी की बिक्री 2014-15 में 11.1 प्रतिशत बढकर 11,70,702 इकाई हो गई जो वित्त वर्ष 2013-14 10,53,689 इकाई थी.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version