चिदंबरम ने पूंजी प्रवाह के मुद्दे पर बैंक प्रमुखों से विचार विमर्श किया

मुंबई : वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज यहां बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. बंद कमरे में हुई इस बैठक में रुपये की विनिमय दर भारी उतार चढाव से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गयी. वित्तमंत्री ने बैठक के बाद वहां खड़े संवाददाताओं से कोई चर्चा नहीं की. समझा जाता है कि बैठक […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | August 24, 2013 3:17 PM

मुंबई : वित्तमंत्री पी चिदंबरम ने आज यहां बैंकों के शीर्ष अधिकारियों के साथ बैठक की. बंद कमरे में हुई इस बैठक में रुपये की विनिमय दर भारी उतार चढाव से उत्पन्न स्थिति की समीक्षा की गयी.

वित्तमंत्री ने बैठक के बाद वहां खड़े संवाददाताओं से कोई चर्चा नहीं की. समझा जाता है कि बैठक में चालू खाते के घाटे के लिएपूंजीकी व्यवस्था के उपायों पर भी चर्चा की गयी.

चिदंबरम अपराह्न कुछ विदेशी संस्थागत निवेशकों से भी मुलाकात करेंगे. चालू खाते के घाटे (कैड) के लिए वित्त का प्रबंध करने में विदेशी संस्थागत निवेश को महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

बैंकों के साथ बैठक में वित्तमंत्री के साथ आर्थिक मामलों के सचिव अरविंद मायाराम और वित्तीय सेवा सचिव राजीव टकरु भी शामिल हुए. बैठक में भारतीय स्टेट बैंक के प्रतीप चौधरी, आईसीआईसीआई बैंक की चंदा कोचर, एचडीएफसी बैंक के आदित्य पुरी, सिटी ग्रुप इंडिया के प्रमीत झावेरी, बैंक ऑफ इंडिया की विजय लक्ष्मी अय्यर, केनरा बैंक के आर के दुबे और स्टैंर्डर्ड चार्टर्ड इंडिया के अनुराग अदलखा और कुछ अन्य बैंकों के प्रमुख भी शामिल हुए.

बैठक के बाद आईसीआईसीआई बैंक की प्रमुख कोचर ने संवाददाताओं से कहा, बैठक मुख्य रूप से यह विचार विमर्श करने के लिए था कि पूंजी प्रवाह को लेकर क्या किया जा सकता है. बैठक बहुत अच्छी और सकारात्मक रही. भारतीय स्टेट बैंक के चेयरमैन चौधरी से पत्रकारों ने जब पूछा कि क्या वित्त मंत्री ने कोई निर्देश दिया है, जो उन्होंने कहा, इसमें कोई निर्देश नहीं दिया गया. इसमें केवल विचार विमर्श किया गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version