टाटा स्टील ने श्रीलंका की अनुषंगी कंपनी से साझेदारी खत्म की
नयी दिल्ली : भारतीय स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील अपनी श्रीलंका की अनुषंगी लंका स्पेशल स्टील्स (एलएसएसएल) से बाहर निकल गयी है. उसने इस इकाई में अपनी समूची हिस्सेदारी 20.4 करोड रुपये में बेच दी है. बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसने एलएसएसएल में अपनी समूची हिस्सेदारी ईबी […]
नयी दिल्ली : भारतीय स्टील निर्माता कंपनी टाटा स्टील अपनी श्रीलंका की अनुषंगी लंका स्पेशल स्टील्स (एलएसएसएल) से बाहर निकल गयी है. उसने इस इकाई में अपनी समूची हिस्सेदारी 20.4 करोड रुपये में बेच दी है.
बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कंपनी ने कहा है कि उसने एलएसएसएल में अपनी समूची हिस्सेदारी ईबी क्रीजी एंड कपंनी को करीब 20.4 करोड रुपये में बेच दी है.
टाटा स्टील की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी तार का विनिर्माण व आपूर्ति करती है. इसकी स्थापित क्षमता सालाना 14,400 टन की है. कंपनी का कारोबार 2013-14 में 74 करोड़ रुपये रहा था.
टाटा स्टील ग्रुप दुनिया की शीर्ष 10 इस्पात कंपनियों में है. इसकी सालाना कच्चा इस्पात तैयार करने की क्षमता करीब तीन करोड़ टन है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.