यूसीबी के चुनिंदा ब्रांडों का 800 करोड़ रुपये में अधिग्रहण करेगी डॉ रेड्डीज

नयी दिल्ली : दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज बेल्जियम की कंपनी यूसीबी के भारत, नेपाल, श्रीलंका व मालदीव में चुनिंदा स्थापित ब्रांडों का 800 करोड रुपये में अधिग्रहण करेगी. डॉ रेड्डीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि उसने यूसीबी के साथ बाध्यकारी करार किया है. इसके तहत उसके भारतीय परिचालन […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 3:57 PM

नयी दिल्ली : दवा कंपनी डॉ रेड्डीज लैबोरेटरीज बेल्जियम की कंपनी यूसीबी के भारत, नेपाल, श्रीलंका व मालदीव में चुनिंदा स्थापित ब्रांडों का 800 करोड रुपये में अधिग्रहण करेगी.

डॉ रेड्डीज ने बंबई शेयर बाजार को दी सूचना में कहा है कि उसने यूसीबी के साथ बाध्यकारी करार किया है. इसके तहत उसके भारतीय परिचालन के 350 कर्मचारी में उसमें समाहित किए जाएंगे. इसमें कहा गया है कि अधिग्रहीत कारोबार का राजस्व 2014 के कैलेंडर साल में अनुमानत: 150 करोड रुपये रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version