वैश्विक संकेतों के बीच सोना-चांदी हुआ महंगा

नयी दिल्ली : दो दिनों की गिरावट के बाद मजबूत वैश्विक रुख के बीच मौजूदा निम्न स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली उभरने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 26,775 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. चांदी की कीमत को लिवाली […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 4:25 PM

नयी दिल्ली : दो दिनों की गिरावट के बाद मजबूत वैश्विक रुख के बीच मौजूदा निम्न स्तर पर आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की लिवाली उभरने के कारण राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में आज सोने का भाव 200 रुपये की तेजी के साथ 26,775 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गये. चांदी की कीमत को लिवाली का समर्थन मिला और इसकी कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 37,350 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई.

सर्राफा व्यापारियों ने कहा कि मौजूदा स्तर पर आभूषण विक्रेताओं की लिवाली के अलावा डॉलर कमजोर होने के कारण बहुमूल्य धातुओं की मांग बढने से वैश्विक रुख मजबूत हो गया जिसकी वजह से मुख्यत: बहुमूल्य धातुओं की कीमतों में सुधार दर्ज हुआ. घरेलू मोर्चे पर सामान्य तौर पर कीमतों का रुख निर्धारित करने वाले बाजार, सिंगापुर में सोने की कीमत 0.5 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,189.15 डॉलर प्रति औंस हो गयी.

इस बीच सरकार ने आज मजबूत वैश्विक रुख से संकेत लेते हुए सोने पर आयात शुल्क को बढाकर 385 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर 543 डॉलर प्रति किग्रा कर दिया. मार्च के अंतिम पखवाडे के दौरान आयातित सोने पर शुल्क 375 डॉलर प्रति 10 ग्राम और चांदी पर 512 डॉलर प्रति किग्रा था.

राष्ट्रीय राजधानी में सोना 99.9 प्रतिशत शुद्धता की कीमत 200-200 रुपये की तेजी के साथ क्रमश: 26,775 रुपये और 26,625 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई. हालांकि सीमित सौदों के बीच गिन्नी की कीमत 23,700 रपये प्रति 8 ग्राम पर अपरिवर्तित रहे.

सोने के ही अनुरुप चांदी तैयार की कीमत 150 रुपये की तेजी के साथ 37,350 रुपये प्रति किग्रा और साप्ताहिक डिलीवरी की कीमत 90 रुपये की तेजी के साथ 37,260 रुपये प्रति किग्रा पर बंद हुई. दूसरी ओर चांदी सिक्कों की कीमत लिवाल 56,000 रुपये और बिकवाल 57,000 रुपये प्रति सैकडा के पूर्वस्तर पर ही बंद हुए.

Next Article

Exit mobile version