जनरल मोटर्स की बिक्री 35.5 प्रतिशत घटी

नयी दिल्ली: जनरल मोटर्स इंडिया ने मार्च, 2015 में बिक्री में 35.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 4,257 कारों की बिक्री की जो पिछले साल मार्च में 6,601 कारों की थी. कंपनी के उपाध्यक्ष पी. बालेन्द्रन ने कहा, ‘‘ इस साल की शुरआत में रेपो दर में मामूली गिरावट के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 4:36 PM

नयी दिल्ली: जनरल मोटर्स इंडिया ने मार्च, 2015 में बिक्री में 35.5 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की है. इस दौरान, कंपनी ने 4,257 कारों की बिक्री की जो पिछले साल मार्च में 6,601 कारों की थी.

कंपनी के उपाध्यक्ष पी. बालेन्द्रन ने कहा, ‘‘ इस साल की शुरआत में रेपो दर में मामूली गिरावट के बावजूद अर्थव्यवस्था में अब भी नरमी है क्योंकि बैंकों ने दर में कटौती का पूर्ण लाभ ग्राहकों को नहीं दिया है.’’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version