टाटा समूह की कर्मचारियों से अपील,राष्ट्रहित में एलपीजी सब्सिडी छोड़ने पर करें विचार

नयी दिल्ली : टाटा समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से स्वयं को जोड़ते हुए अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे स्वैच्छिक तौर पर एलपीजी सब्सिडी छोड़ने पर विचार करें.गौरतलब है कि प्रधनमंत्री ने सक्षम लोगों से सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि इस राशि का उपयेाग राष्ट्र […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 1, 2015 5:16 PM

नयी दिल्ली : टाटा समूह ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अभियान से स्वयं को जोड़ते हुए अपने कर्मचारियों से कहा है कि वे स्वैच्छिक तौर पर एलपीजी सब्सिडी छोड़ने पर विचार करें.गौरतलब है कि प्रधनमंत्री ने सक्षम लोगों से सब्सिडी वाला एलपीजी सिलेंडर छोड़ने की अपील करते हुए कहा कि इस राशि का उपयेाग राष्ट्र विकास में किया जायेगा.

टाटा समूह ने अपनी वेबसाइट पर कहा, राष्ट्रीय हित में मदद करने की परंपरा के अनुरूप टाटा कंपनियां अपने कर्मचारियों आग्रह कर रही हैं कि जो सक्षम हैं वे यदि स्वेच्छा से एलपीजी सब्सिडी छोड़ना चाहते हैं तो इस पर विचार करें. समूह ने कहा है कि मोदी की सक्षम लोगों से बाजार मूल्य पर एलपीजी खरीदने और सब्सिडी छोड़ने को लेकर की गयी अपील राष्ट्रहित में है.

समूह ने कहा, भारत की ईंधन की जरूरत का बड़ा हिस्सा महंगे आयात से पूरा होता है और सब्सिडी की राशि का उपयोग राष्ट्र विकास के लिए होगा. पिछले सप्ताह मोदी ने कहा था कि 2.8 लोगों ने एलपीजी सब्सिडी छोड़ी है जिससे सरकारी खजाने में 100 करोड़ रुपये की बचत हुई है.

प्रधानमंत्री ने कहा था, इस राशि का उपयोग स्कूल और अस्पतालों के लिए किया जायेगा. मैं अपील करता हूं कि जो बाजार मूल्य पर एलपीजी खरीद सकते हैं वे कृपया सब्सिडी पर एलपीजी न लें.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version