महज बडे उत्पादन नहीं, बल्कि बडी संख्या में लोगों के हाथ उत्पादन की जरुरत”
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने अधिक संख्या में लोगों द्वारा उत्पादन पर जोर देने की यह कहते हुए वकालत की है कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने हेतु कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाले देशों को व्यापक विनिर्माण सृजन करना चाहिए एवं औद्योगिकीकरण को बढावा देना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र में भारत में स्थायी […]
संयुक्त राष्ट्र : भारत ने अधिक संख्या में लोगों द्वारा उत्पादन पर जोर देने की यह कहते हुए वकालत की है कि युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों का सृजन करने हेतु कृषि प्रधान अर्थव्यवस्था वाले देशों को व्यापक विनिर्माण सृजन करना चाहिए एवं औद्योगिकीकरण को बढावा देना चाहिए. संयुक्त राष्ट्र में भारत में स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी ने कहा, ‘विकासशील देशों के लिए अपनी युवा आबादी का लाभ उठाने के लिए यह जरुरी है कि रोजगार के अवसर सृजित किये जाएं और काम अच्छा हो.’
मुखर्जी ने कहा कि किसी भी विकास से रोजगार के अवसरों का सृजन होना जरुरी है और हमें न केवल अधिक उत्पादन, बल्कि अधिक संख्या में लोगों द्वारा उत्पादन की जरुरत है.’ उन्होंने कहा, ‘भारत जैसी कृषि प्रधान अर्थव्यवस्थाओं वाले समाजों में व्यापक स्तर पर विनिर्माण के अवसरों का सृजन करना एवं औद्योगिकीकरण महत्वपूर्ण है.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.