नयी दिल्ली : सरकार ने 20,000 ग्राम पंचायतों में राष्ट्रीय आप्टिकल फाइबर नेटवर्क (एनओएफएन) का काम पूरा कर लिया है. सरकार ने 31 मार्च 2015 तक 50,000 ग्राम पंचायतों को इस नेटवर्क से जोडने का लक्ष्य रखा था. 2016 के आखिर तक सभी ढाई लाख ग्राम पंचायतों को एनओएफएन से जोडने का लक्ष्य है.
इसके जरिए ग्राम पंचायतों को हाईस्पीड ब्राडबैंड कनेक्टिविटी उपलब्ध करायी जानी है. दूरसंचार विभाग के एक अधिकारी ने कहा, ‘नयी सरकार के कार्यकाल में कार्यान्वयन गत सरकार की तुलना में 375 प्रतिशत अधिक रहा है. नयी सरकार के कार्यकाल में 1600 किलोमीटर लंबी फाइबर बिछायी गयी है.
इस समय 20000 ग्राम पंचायतों में काम पूरा कर लिया गया है जबकि 10000 अन्य में काम लगभग पूरा है.’ एनओएफएन परियोजना 2011 में शुरू हुई थी. मूल रूप से परियोजना को 2013 तक पूरा किया जाना था लेकिन संप्रग सरकार ने इसे बढाकर सितंबर 2015 कर दिया. भाजपा सरकार ने नये लक्ष्य तय किये हैं जिसके अनुसार इसे 2016 तक पूरा किया जाना है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.