भारतीय उद्यमियों पर अमेरिका में भेदिया कारोबार का आरोप
न्यूयार्क : अमेरिका के एक शीर्ष नियामक ने भारतीय मूल के दो उद्यमियों पर 2013 के एक मामले में भेदिया कारोबार का आरोप लगाया जो भारत के अपोलो टायर्स द्वारा अमेरिकी कंपनी कूपर टायर एंड रबर के प्रस्तावित अधिग्रहण से जुडा है. प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (सेक) द्वारा अमेरिकी अदालत में दायर याचिका में मैसेच्यूसेट्स […]
न्यूयार्क : अमेरिका के एक शीर्ष नियामक ने भारतीय मूल के दो उद्यमियों पर 2013 के एक मामले में भेदिया कारोबार का आरोप लगाया जो भारत के अपोलो टायर्स द्वारा अमेरिकी कंपनी कूपर टायर एंड रबर के प्रस्तावित अधिग्रहण से जुडा है. प्रतिभूति एवं विनिमय आयोग (सेक) द्वारा अमेरिकी अदालत में दायर याचिका में मैसेच्यूसेट्स के अमित कनोडिया और कनेक्टिकट के इफ्तिखार अहमद पर धोखाधडी का आरोप लगाया गया है.
सेक ने मांग की है कि कनोडिया और अहमद गलत तरीके से कमाया गया धन ब्याज समेत वापस करें और दीवानी मौद्रिक जुर्माना अदा करें. अमेरिका के अटार्नी के कार्यालय ने भी आज कनोडिया और अहमद पर इसी तरह के आपराधिक मामले दर्ज करने की घोषणा की है. अहमद दिल्ली स्थित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के स्नातक हैं जबकि कनोडिया ने यूनिवर्सिटी आफ मैसेच्यूसेट्स से डिग्री हासिल की है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.