देश में 238.63 अरब डालर FDI, 35 % योगदान के साथ मारीशस सबसे आगे

नयी दिल्ली : देश में 2000 से 2014 के बीच कुल 238.63 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) किया गया जिसमें 35.38 प्रतिशत योगदान के साथ मारीशस सबसे आगे रहा. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों से यह जानकारी मिली है. मंत्रालय आंकडों के मुताबिक अप्रैल 2000 से दिसंबर 2014 तक देश में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 3, 2015 5:07 PM

नयी दिल्ली : देश में 2000 से 2014 के बीच कुल 238.63 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) किया गया जिसमें 35.38 प्रतिशत योगदान के साथ मारीशस सबसे आगे रहा. वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय द्वारा जारी आंकडों से यह जानकारी मिली है. मंत्रालय आंकडों के मुताबिक अप्रैल 2000 से दिसंबर 2014 तक देश में सेवा, निर्माण, दूरसंचार, कंप्यूटर साफ्टवेयर एवं हार्डवेयर, औषधि एवं भेषज, आटोमोबाइल उद्योग सहित विभिन्न क्षेत्रों में कुल 238 अरब 62 करोड 63 लाख डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश (एफडीआइ) हुआ जिसमें अकेले मारीशस से 35.38 प्रतिशत निवेश आया.

मारीशस से इस दौरान 84.41 अरब डालर का एफडीआइ-इक्विटी निवेश भारत में किया गया. आंकडों के मुताबिक मारीशस के बाद 12.47 प्रतिशत योगदान के साथ सिंगापुर का स्थान रहा. सिंगापुर ने पिछले 14 वर्ष में भारत में 29.75 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया. ब्रिटेन का 9.13 प्रतिशत योगदान के साथ तीसरा स्थान रहा. ब्रिटेन से इस दौरान 21.79 अरब डालर निवेश किया जबकि 17.69 अरब डालर एफडीआइ के साथ जापान चौथे स्थान पर रहा.

कुल एफडीआइ में जापान का योगदान 7.42 प्रतिशत रहा. समीक्षाधीन अवधि में अमेरिका से 13.40 अरब डालर का निवेश हुआ. कुल इक्विटी निवेश में 5.62 प्रतिशत योगदान के साथ वह छठे स्थान पर रहा. कुल प्रवाह में 5.79 प्रतिशत योगदान और 13.81 अरब डालर निवेश के साथ नीदरलैंड पांचवें स्थान पर रहा. उपलब्ध आंकडों के अनुसार इस दौरान प्रवासी भारतीयों ने कुल 4.68 अरब डालर का निवेश देश में किया और उनका कुल एफडीआइ में 1.96 प्रतिशत योगदान के साथ 10वां स्थान रहा.

इन 14 वर्षों में क्षेत्रवार सबसे ज्यादा 17.50 प्रतिशत एफडीआइ निवेश वित्त, बैंकिंग, बीमा जैसे सेवा क्षेत्रों में आया. दूसरा स्थान 10.06 प्रतिशत के साथ आवास, अवसंरचना और दूसरी निर्माण परियोजनाओं का रहा. तीसरा स्थान दूरसंचार क्षेत्र का रहा जहां 7.05 प्रतिशत निवेश हुआ. कंप्यूटर साफ्टवेयर और हार्डवेयर में 5.78 प्रतिशत एफडीआइ हुआ और यह चौथे स्थान पर रहा. आटोमोबाइल उद्योग में 4.77 प्रतिशत एफडीआइ निवेश हुआ यह छठे स्थान पर रहा.

पेट्रोलियम एवं प्राकृतिक गैस क्षेत्र में 2.73 प्रतिशत निवेश हुआ और निवेश सूची में यह 13वें स्थान पर रहा. आधिकारिक आंकडों के अनुसार अगस्त 1991 से दिसंबर 2014 की अवधि में कुल मिलाकर देश में एफडीआइ इक्विटी और गैर-निगमित निकायों की इक्विटी पूंजी, अर्जित संपत्ति के पुन:निवेश तथा अन्य पूंजी सहित कुल मिलाकर 371.90 अरब डालर का सकल प्रत्यक्ष विदेशी निवेश किया गया. समाप्त वित्त वर्ष 2014-15 में जुलाई से दिसंबर अवधि के अनंतिम आंकडों के अनुसार देश में कुल 20.75 अरब डालर का प्रत्यक्ष विदेशी निवेश प्रवाह हुआ जिसमें 13.81 अरब डालर एफडीआइ इक्विटी और 6.94 अनिगमित निकायों सहित अन्य पूंजी प्रवाह शामिल है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version