कोल इंडिया 2014-15 के उत्पादन लक्ष्य से तीन प्रतिशत से चूकी
कोलकाता : कोल इंडिया, वित्त वर्ष 2014-15 में उत्पादन लक्ष्य से तीन प्रतिशत से चूक गयी है और उसने 49 करोड 42.3 लाख टन उत्पादन किया है. कोल इंडिया ने बीएसइ को सूचित किया कि कंपनी का उत्पादन लक्ष्य वित्त वर्ष 2014-15 में 50.7 करोड टन का था. वित्त वर्ष 2013..14 में कंपनी ने 46 […]
कोलकाता : कोल इंडिया, वित्त वर्ष 2014-15 में उत्पादन लक्ष्य से तीन प्रतिशत से चूक गयी है और उसने 49 करोड 42.3 लाख टन उत्पादन किया है. कोल इंडिया ने बीएसइ को सूचित किया कि कंपनी का उत्पादन लक्ष्य वित्त वर्ष 2014-15 में 50.7 करोड टन का था. वित्त वर्ष 2013..14 में कंपनी ने 46 करोड 25.3 लाख टन कोयले का उत्पादन किया था.
पिछले महीने कंपनी ने अपने पांच करोड 68.7 लाख टन के लक्ष्य के मुकाबले पांच करोड 72.7 लाख टन का उत्पादन किया था. वर्ष 2014-15 में कोयले की वास्तविक उठान 48 करोड 93.4 लाख टन रहा जो निर्धारित लक्ष्य से छह प्रतिशत कम रहा. पिछले महीने कोल इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक एस भट्टाचार्य ने कहा था,
‘चालू वित्त वर्ष में हमारा उत्पादन करीब 49.3 करोड टन के आसपास रहेगा.’ उन्होंने कहा था कि ‘संसाधनों तक पहुंच के अभाव में’ सीआइएल के लिए चालू वित्त वर्ष के लिए लक्ष्य को पाना संभव नहीं होगा. भट्टाचार्य ने कहा, ‘पर्यावरणीय मंजूरी को प्रदेश के स्तर पर लागू नहीं किया जा सका.’
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.