दूरसंचार कंपनियों के साथ सिब्बल की बैठक 4 सितंबर को
नयी दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल अगले महीने दूरसंचार कंपनियों के साथ खुली चर्चा में भाग लेंगे. इस बैठक में उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों पर विचार विमर्श होगा.एक दूरसंचार कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा, ‘‘हमें दूरसंचार विभाग की ओर से एक नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि मंत्री के साथ […]
नयी दिल्ली: दूरसंचार मंत्री कपिल सिब्बल अगले महीने दूरसंचार कंपनियों के साथ खुली चर्चा में भाग लेंगे. इस बैठक में उद्योग के समक्ष आ रहे मुद्दों पर विचार विमर्श होगा.एक दूरसंचार कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारी ने कहा, ‘‘हमें दूरसंचार विभाग की ओर से एक नोट मिला है जिसमें कहा गया है कि मंत्री के साथ खुली चर्चा का आयोजन 4 सितंबर को होगा.’’ दूरसंचार मंत्रलय के एक अधिकारी ने भी इसकी पुष्टि की.
पहले यह बैठक 13 अगस्त को होनी थी, लेकिन संसद सत्र की वजह से दूरसंचार मंत्री की व्यस्तता के चलते इसे टाल दिया गया. हालांकि, इस बैठक के लिए कोई तय एजेंडा नहीं है. आधिकारिक सूत्रों का कहना है कि सिब्बल बैठक में उद्योग के सुगम तरीके से परिचालन के मुद्दों को दूर करने पर विचार करेंगे. दूरसंचार मंत्री ने राष्ट्रीय दूरसंचार नीति 2012 के मसौदे को अंतिम रुप देने से पहले भी उद्योग के साथ इसी तरह की खुली चर्चा में भाग लिया था.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.