Loading election data...

विदेशी मुद्रा भंडार में बढकर 341.14 अरब डालर की नयी ऊंचाई पर

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 1.386 अरब डॉलर बढकर 341.378 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो एक नया रिकार्ड है. रिजर्व बैंक ने कहा कि निरंतर तेजी के कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि होना है. इससे पूर्व के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 4, 2015 12:26 PM

मुंबई : भारतीय रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार देश का विदेशी मुद्रा भंडार 27 मार्च को समाप्त हुए सप्ताह में 1.386 अरब डॉलर बढकर 341.378 अरब डॉलर पर पहुंच गया जो एक नया रिकार्ड है. रिजर्व बैंक ने कहा कि निरंतर तेजी के कारण विदेशी मुद्रा आस्तियों में वृद्धि होना है.

इससे पूर्व के समीक्षाधीन सप्ताह में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 4.261 अरब डॉलर बढकर 339.99 अरब डॉलर था. रिजर्व बैंक के आंकडों के अनुसार आलोच्य सप्ताह में कुल विदेशी मुद्रा भंडार का सबसे बडा हिस्सा, विदेशी मुद्रा आस्तियां (एफसीए) 27 मार्च को समाप्त सप्ताह में 1.351 अरब डॉलर बढकर 316.238 अरब डॉलर की हो गयीं.

देश का स्वर्ण आरक्षित भंडार 19.837 अरब डॉलर पर स्थिर रहा. रिजर्व बैंक के अनुसार समीक्षाधीन सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आइएमएफ) में विशेष निकासी अधिकार 2.62 करोड डॉलर बढकर 4,004 अरब डॉलर हो गया जबकि आइएमएफ में देश का विदेशी मुद्रा भंडार 85 लाख डॉलर बढकर 1.298 अरब डॉलर हो गया.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version