सेंसेक्स 39 अंक सुधरा
मुंबई: शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रख रहा. आज हल्का ही सही पर, बिजली, पूंजीगत सामान और दवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 39 अंक सुधरकर बंद हुआ. पिछले दो कारोबारी सत्रों में 613 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज […]
मुंबई: शेयर बाजार में आज लगातार तीसरे कारोबारी सत्र में तेजी का रख रहा. आज हल्का ही सही पर, बिजली, पूंजीगत सामान और दवा कंपनियों के शेयरों में लिवाली समर्थन से बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स 39 अंक सुधरकर बंद हुआ.
पिछले दो कारोबारी सत्रों में 613 अंक की बढ़त हासिल करने वाला सेंसेक्स आज और 38.69 अंक उपर 18,558.13 अंक पर बंद हुआ. इसी तरह, नेशनल स्टाक एक्सचेंज का निफ्टी भी 4.75 अंक उपर जाकर 5,476.50 अंक पर जा टिका. वहीं एमसीएक्स.एसएक्स का एसएक्स.40 सूचकांक 60.45 अंक मजबूत होकर 11,021.18 अंक पर बंद हुआ.
ब्रोकरों ने कहा कि वित्त मंत्रालय के इस बयान का बाजार की धारणा पर सकारात्मक असर पड़ा कि चालू खाते के घाटे का वित्त पोषण करने के लिए विदेशी पूंजी आकर्षित करने के संबंध में सप्ताह भर के भीतर कुछ उपाय किए जा सकते हैं. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 19 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुए, जबकि 11 कंपनियों के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई.Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.