नयी दिल्ली : सरकारी विमानन कंपनी एयर इंडिया विमान के भीतर हिन्दी में उद्घोषणा करने वाले पायलटों को पुरस्कृत करने की योजना बना रही है. सरकार की ओर से करीब 10 महीने पहले सभी सार्वजनिक विभागों को आधिकारिक भाषा को उपयोग करने के संबंध में परिपत्र जारी किया था.
वर्तमान में ज्यादातर पायलट उद्घोषणा के लिए अंग्रेजी भाषा का उपयोग करते हैं. एयर इंडिया के सूत्रों ने बताया, ‘उन्हें यह हिन्दी में भी करना चाहिए क्योंकि वह हमारी राष्ट्रभाषा है. हम उन्हें उद्घोषणा के दौरान कॉकपिट में हिन्दी का उपयोग करने को प्रेरित करेंगे.’ सूत्रों ने बताया कि नागर विमानन मंत्रालय और विमानन कंपनी के प्रबंधन की हाल ही में हुई बैठक में यह बात सामने आयी. इस संबंध में पुराने निर्देशों को दोहराने का फैसला लिया गया.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.