उबर, ओला कैब के एप पर देशभर में रोक लगाएगी सरकार

नयी दिल्ली : सरकार देशभर में उबर, ओला तथा टैक्सीफॉरश्योर के टैक्सी एप को ब्लाक करने पर विचार कर रही है. इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) ने इस संबंध में परिवहन मंत्रालय की राय मांगी है. आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने विभाग से इस तरह के एप […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 12:52 PM

नयी दिल्ली : सरकार देशभर में उबर, ओला तथा टैक्सीफॉरश्योर के टैक्सी एप को ब्लाक करने पर विचार कर रही है. इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग (डीईआईटीवाई) ने इस संबंध में परिवहन मंत्रालय की राय मांगी है.

आईटी मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली सरकार ने विभाग से इस तरह के एप बंद करने का अनुरोध किया है लेकिन विभाग ने किसी राज्य विशेष में इसे बंद करना तकनीकी रुप से असंभव लगा और उसने अखिल भारतीय स्तर पर पर कार्यान्वयन के लिए परिवहन मंत्रालय से सहमति मांगी है.
अधिकारी ने कहा कि केवल दिल्ली में एक एप्लीकेशन को ब्लॉक करना तकनीकी रुप से संभव नहीं है और इसका क्रियान्वयन राष्ट्रीय स्तर पर ही हो सकता है.
उन्होंने कहा, किसी एक राज्य में रोक लगाने में तकनीकी परेशानियों की वजह से हमने परिवहन मंत्रालय की राय मांगी है और उनसे जवाब मिलने का इंतजार कर रहे हैं.
इस बारे में संपर्क किए जाने पर सडक मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, हम खुद से इस मामले को देख रहे हैं. अगले सप्ताह और विवरण पर काम किया जाएगा.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version