1 मई से अपना वेब पोर्टल बंद करेगी ऑनलाइन फैशन कंपनी ”मिंत्रा”

मुंबई : ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी ‘मिंत्रा’ अपने वेब पोर्टल की सेवा 1 मई से खत्‍म करने वाला है. सूत्रों के अनुसार बंद होने के बाद मिंत्रा मोबाइल बेस्‍ड एप्‍प के माध्‍यम से आपने सामानों की बिक्री करेगा. ऐसा किसी भी ई-कामर्स कंपनी का पहला वाकया होगा जब वह वेब पोर्टल बंद करके पूरी तरह […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 6, 2015 3:46 PM
मुंबई : ऑनलाइन फैशन रिटेलर कंपनी ‘मिंत्रा’ अपने वेब पोर्टल की सेवा 1 मई से खत्‍म करने वाला है. सूत्रों के अनुसार बंद होने के बाद मिंत्रा मोबाइल बेस्‍ड एप्‍प के माध्‍यम से आपने सामानों की बिक्री करेगा.
ऐसा किसी भी ई-कामर्स कंपनी का पहला वाकया होगा जब वह वेब पोर्टल बंद करके पूरी तरह से मोबाइल एप्‍प पर आधारित हो जाएगा. देशभर में स्‍मार्टफोनों की ओर युवाओं का रुझान देखते हुए कंपनी ने ऐसा कदम उठाने का फैसला लिया है. ताकि ग्राहक आसानी से अपने मोबाइल के जरिये कंपनी के एप्‍प से सामानों का आर्डर कर सकें.
भारतीय ई -‍ कामर्स कंपनी फ्लिपकार्ट ने पिछले साल मिंत्रा का अधिग्रहण कर लिया था. ज्ञात हो कि फैशन उत्‍पादों की बिक्री करने वाली ऑनलाइन कंपनी मिंत्रा अपना 80 प्रतिशत व्‍यापार मोबाइल एप्‍प के ही जरिये करती है. वहीं फ्लिपकार्ट अपना 60 प्रतिशत कारोबार मोबाइल एप्‍प के माध्‍यम से करती है.
ज्ञात हो कि फ्लिपकार्ट और मिंत्रा ने पहले से ही अपना मोबाइल वेबसाइट बंद कर दिया है और विजिटर्स को सीधा अपने एप्‍प से आर्डर करने को मूव कर दिया है. अगर यह प्रयोग कामयाब होता है तो फ्ल्पिकार्ट भी जल्‍द ही अपनीवेबसाइट बंद करके पूरी तरह मोबाइल एप्‍प के क्षेत्र प्रवेश करेगी.
हालांकि मिंत्रा के सह संस्‍थापक और फ्ल्पिकार्ट के हेड कामर्स मुकेश बंसल ने इस मामले में कुछ कहने से इनकार कर दिया है. कंपनी ने फरवरी के महीने में ही वेबसाइट बंद करने का संकेत दिया था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Next Article

Exit mobile version