होंडा सिटी ने चौथी पीढ़ी ”City” की 15 महीने में बेची एक लाख गाडियां
नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने चौथी पीढी की सेडान कार ‘सिटी’ की एक लाख गाडियां बेचने की उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने होंडा सिटी जनवरी 2014 में पेश की थी और केवल 15 महीने में ही उसने एक लाख गाडियां बेचने की उपलब्धि हासिल की है. कंपनी के बयान में कहा […]
नयी दिल्ली : होंडा कार्स इंडिया ने चौथी पीढी की सेडान कार ‘सिटी’ की एक लाख गाडियां बेचने की उपलब्धि हासिल कर ली है. कंपनी ने होंडा सिटी जनवरी 2014 में पेश की थी और केवल 15 महीने में ही उसने एक लाख गाडियां बेचने की उपलब्धि हासिल की है.
कंपनी के बयान में कहा गया है कि उसने अब तक कुल मिलाकर 1,01,299 होंडा सिटी बेची हैं. उल्लेखनीय है कि कंपनी ने डीजल संस्करण में अपनी पहली कार होंडा अमेज पेश की थी. इसके बाद वह होंडा सिटी का चौथा संस्करण भी डीजल में पेश किया गया.
होंडा सिटी पहले पहल जनवरी 1998 में भारतीय बाजार में पेश की गयी थी. इसकी पहली तीन पीढियों की 4.3 लाख से अधिक गाडियां बिक चुकी हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.