19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जयपुर में कारखाना बंद करेगी वाहन कलपुर्जा विनिर्माता कंपनी बोश

नयी दिल्ली : वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी बोश ने श्रमिक अशांति के चलते अपने जयपुर कारखाने में बंदी की घोषणा कर दी है. बोश लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी प्रबंधन ने अपने जयपुर कारखाने में बंदी का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि श्रमिक यूनियन 19 मार्च […]

नयी दिल्ली : वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी बोश ने श्रमिक अशांति के चलते अपने जयपुर कारखाने में बंदी की घोषणा कर दी है.
बोश लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी प्रबंधन ने अपने जयपुर कारखाने में बंदी का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि श्रमिक यूनियन 19 मार्च 2015 से ‘अवैध रूप से काम धीमा करो’ आंदोलन चला रही है जिस कारण उत्पादन 70 प्रतिशत तक घट गया है.
कंपनी के अनुसार इसके अलावा यूनियन दो अप्रैल 2015 से अवैध भूख हडताल पर भी है. कंपनी का कहना है कि इसका ग्राहकों को आपूर्ति पर असर नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि कंपनी के जयपुर व बेंगलुरु कारखाने में श्रमिक अशांतिका मुद्दा रहा है. श्रमिक वेतनमान संबंधी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें