वाहनों के कलपुर्जे बनाने वाली कंपनी बोश ने जयपुर कारखाने में बंदी घोषित की
नयी दिल्ली : वाहन कलपुर्जे बनाने वाली बोश ने श्रमिक अशांति के चलते अपने जयपुर कारखाने में बंदी की घोषणा कर दी है. बोश लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी प्रबंधन ने अपने जयपुर कारखाने में बंदी का फैसला किया है. कंपनी का कहना है कि कंपनी की श्रमिक यूनियन 19 मार्च […]
नयी दिल्ली : वाहन कलपुर्जे बनाने वाली बोश ने श्रमिक अशांति के चलते अपने जयपुर कारखाने में बंदी की घोषणा कर दी है. बोश लिमिटेड ने बीएसई को सूचित किया है कि कंपनी प्रबंधन ने अपने जयपुर कारखाने में बंदी का फैसला किया है.
कंपनी का कहना है कि कंपनी की श्रमिक यूनियन 19 मार्च 2015 से अवैध रुप से काम धीमा करो आंदोलन चला रही है जिस कारण उत्पादन 70 प्रतिशत तक घट गया है.
कंपनी के अनुसार इसके अलावा यूनियन दो अप्रैल 2015 से अवैध भूख हडताल पर भी है. कंपनी का कहना है कि इसका ग्राहकों को आपूर्ति पर असर नहीं होगा.
उल्लेखनीय है कि कंपनी के जयपुर व बेंगलूर कारखाने में श्रमिक अंशाति का मुद्दा रहा है. श्रमिक वेतनमान संबंधी अपनी मांगों को लेकर आंदोलनरत हैं.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.